Saif Ali Khan Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) अपने फ़िल्मी करियर के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासी सुर्ख़ियों में रहे हैं. जी हां, सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी. यह शादी काफी चर्चित थी, इसके पीछे दो ख़ास वजह थीं, पहली ये कि अमृता सिंह तब इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस थीं वहीं सैफ ने तब फिल्मों में डेब्यू तक नहीं किया था. वहीं, दूसरी ये कि उम्र में सैफ अली खान एक्ट्रेस अमृता सिंह से काफी छोटे थे.


शादी के समय सैफ अली खान जहां 21 साल के थे वहीं अमृता सिंह 33 साल की थीं.  इस शादी से इन्हें दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए थे. आपको बता दें कि शादी के कुछ सालों बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच दरार आने लगी और नतीजा ये हुआ कि साल 2004 में शादी के पूरे 13 साल बाद इनका तलाक हो गया था. हालांकि, बात सिर्फ यहीं ख़त्म नहीं हुई थी.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक के एवज में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से भारी भरकम एलिमनी मांगी थी. बताया जाता है कि अमृता ने बतौर एलिमनी सैफ से 5 करोड़ रुपए मांगे थे. यही नहीं बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपए भी सैफ अली खान को चुकाने थे. 




 
एक इंटरव्यू में सैफ ने एलिमनी से जुड़े सवाल पर कहा था कि, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, मैं कोई शाहरुख़ खान नहीं हूं लेकिन मैंने फिर भी उससे वादा किया है कि मैं उसे यह सब दूंगा चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी मेहनत करनी पड़े’. आपको बता दें कि अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से शादी कर ली थी.


Saif Ali Khan Divorce: जब अमृता सिंह से तलाक पर बोले थे Saif Ali Khan, ‘यह दुनिया की सबसे खराब चीज़ थी’!