Malaika Arora Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने डांसिंग टैलेंट के चलते भी काफी मशहूर हैं. मलाइका अपनी अदाओं से तो कहर बरपाती ही हैं लेकिन साथ ही अपने डांस के जलवे से भी सबको घायल कर देती हैं. हाल ही में मलाइका का एक डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह गोलियों की 'रासलीला: रामलीला' (Goliyon Ki Rasleela Ramleela) के गाने 'राम चाहे लीला' पर जबरदस्त तरीके से थिरकती नजर आ रही हैं.


ब्लैक आउटफिट में मलाइका का कातिलाना अंदाज देखने को मिला है. उनके एक-एक मूव्स ऑडियंस और जज की कुर्सी पर बैठे टेरेंस लुईस और गीता कपूर पर ऐसा जादू चलाते हैं कि वह सीट से उठकर तालियां बजने को मजबूर हो जाते हैं. शो के होस्ट राघव जुयाल तो बस मलाइका को देखते ही रह जाते हैं. आपको बता दें कि यह डांस परफॉर्मेंस मलाइका ने रियलटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर्स के मंच पर दी थी. वह इस शो की सेलिब्रिटी जज में से एक हुआ करती थीं.



शो में समय-समय पर मलाइका के एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस देखने को मिले थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड में जब मलाइका ने एंट्री की तो वह एक्टिंग में सफल नहीं हो पाईं लेकिन डांस ने उन्हें अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. दिल से का गाना छैयां छैयां हो या दबंग का गाना मुन्नी बदनाम हुई, हर गाने में मलाइका ने अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सबकी बोलती बंद कर दी थी. मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं.






हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि अर्जुन कपूर से उनका ब्रेकअप हो गया है लेकिन अर्जुन ने मलाइका के साथ एक सेल्फी शेयर कर इन खबरों को झुठला दिया था. आपको बता दें कि अर्जुन से पहले मलाइका की जिंदगी में अरबाज खान थे. दोनों की शादी 18 साल टिकी थी जिसके बाद इनका तलाक हो गया था.  


ये भी पढ़ेंः Malaika Arora Shoe Closet: क्या आपने देखी मलाइका अरोड़ा के जूतों की अलमारी, कितने जोड़ी जूते हैं गिन नहीं पाएंगे आप!