भोजपुरी सिनेमा के एक जाने माने सुपरस्टार हैं पवन सिंह(Pawan Singh), जिनके गाने रिलीज बाद में होते हैं हिट पहले हो जाते हैं. लेकिन इनका भी बचपन मुफलिसी में बीता और नाम कमाने के लिए काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा. लेकिन वो कहते हैं हुनर किसी के रोके नहीं रुकता वो हर दीवार को लांघकर अपना मुकाम हासिल कर ही लेता है. पवन सिंह(Pawan Singh) के साथ भी ऐसा ही हुआ. हुनर था इसीलिए वो आगे बढ़ते गए और आज उनके लाखों फैंस हैं. 


बचपन में जगराते में गाया था गाना



पवन सिंह के चाचा गाना गाया करते थे. और उन्हीं को देखते देखते वो खुद भी गुनगुनाने लगे. धीरे धीरे गाने में उनकी रुचि बढ़ती गई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बचपन में एक बार उन्होंने एक जगराते में गाना गाया था. और जब उन्होंने गाया तो उनके चाचा उनके भीतर छिपे हुनर और कला को परख गए. उन्हें समझ आ गया कि आज नहीं तो कल पवन कुछ बड़ा कारनामा जरुर करेंगे. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. 

भोजपुरी के रातों रात बन गए स्टार

पवन सिंह धीरे धीरे गानों में और भी दिलचस्पी लेने लगे तो उन्होंने मेहनत से अपनी पहली एल्बम निकाली. इसका टाइटल था - ओढ़निया वाली. हालांकि ये एल्बम उतना कमाल नहीं कर सकी. जितनी उम्मीद पवन को थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, और वो कोशिश करते गए. आखिरकार उन्हें वो गाना मिल गया जिसने उन्हें रातों रात सुपरस्टार बना दिया. वो गाना था ‘लॉलीपॉप लागेलू’. ये गाना इतना जबरदस्त हिट हुआ कि इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. आज भी ये गाना भोजपुरी गानों की लिस्ट में टॉप पर रहता है. 

जीते हैं लग्ज़री लाइफ



भले ही बचपन कैसा भी बीता हो लेकिन आज पवन सिंह अपनी मेहनत से उस मुकाम पर हैं कि वो एक शाही जिंदगी जीते हैं. शानदार घर के मालिक के साथ साथ वो लग्जुरियस गाड़ियां भी रखते हैं. उनके पास मर्सिडीज़ गाड़ियां हैं जो करीब 67 लाख रुपए की है. इसके अलावा वो महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा फॉर्च्यूनर और रेंज रोवर के मालिक भी हैं.                                      

ये भी पढ़े ः अस्पताल में जन्मी बेटी को कभी खेत गिरवी रखकर घर ला पाए थे Ravi Kishan, ऐसे मिली सपनों की मंज़िल