KK Daughter Post: बॉलीवुड सिंगर केके (KK) इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. केके के अचानक निधन ने अब तक लोग शॉक्ड हैं. कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के बाद केके को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका निधन हो गया था. सोशल मीडिया पर केके की टीम को हेट मैसेज मिल रहे हैं. केके के मैनेजर हितेश भट और शुभम भट्ट को सोशल मीडिया पर बहुत नकारात्मक मैसेज आ रहे हैं जिसके बाद सिंगर की बेटी तामरा उनके सपोर्ट में आई है. तामरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और लोगों से नफरत न फैलाने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही तमारा ने केके की उनकी टीम के साथ कुछ फोटो भी शेयर की है.


तामरा ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. तामरा ने लिखा- इस फोटो में डैड के साथ सभू खूबसूरत लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जो उनके साथ ट्रैवल करते थे, उनके शो में अहम भूमिका निभाते थे और उन्हें यादगार बना गए. मैंने हितेश अंकल से कहा- मां नकुल और मैं डैड के साथ उनके आखिरी पलों में साथ नहीं थे, उन्हें गुडबाय कहने का मौका भी नहीं मिला लेकिन हम खुश हैं कि वह उनके साथ थे. जब से उन्होंने डैड के साथ काम करना शुरू किया था उनका तनाव कम हो गया था.






लोगों से की ये अपील
तामरा ने आगे लिखा- मैंने हेट मेल के बारे में सुना जो लोग हितेश अंकल और शुभम को भेज रहे हैं. वो लोग जो ऐसी नकारात्मक बातें कर रहे हैं वह खुद से पूछिए अगर डैड उन्हें देखते तो उन्हें कैसा लगता? तामरा ने आखिरी में लिखा- डैड के सारे फैंस प्यार और सपोर्ट  भेज रहे हैं. हालांकि डैड हर पल हमारे साथ नहीं हैं, वह अपनी दूसरी फैमिली के साथ हैं, जैसे कि वह कहा करते थे. प्लीज नकारात्मक ना फैलाएं और अपना प्यार, सपोर्ट दें. उन्हें भी इसकी जरुरत है, हम सभी इससे गुजर रहे हैं.


तामरा ने आगे लिखा- मैं शुक्रगुजार हूं कि आखिरी दिन पर डैड के साथ हम नहीं थे लेकिन वो थे. ये वो लोग हैं जिनपर डैड सबसे ज्यादा भरोसा करते थे और जो डैड बनें उनके पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं. 


तामरा ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया. वह वायरल होने लगा था. फैंस भी उनकी बात से सहमत हो रहे थे और पोस्ट पर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Mirror Selfie: शाहरुख खान ने शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस बोले- ये तो डॉन-3 का लुक है!


Tv की पार्वती ने कैमरे के सामने पहनी ट्रांसपेरेंट साड़ी, सिजलिंग लुक देख मदहोश हुए फैंस