Puja Banerjee Saree Video: टीवी के पॉपुलर शो देवो के देव महादेव (Devon Ke Dev...Mahadev) का कैरेक्टर घर-घर में काफी पॉपुलर है. फिर चाहे वो मोहित रैना (Mohit Raina) हो, मौनी रॉय (Mouni Roy) हों या फिर पूजा बनर्जी. शो में पार्वती की भूमिका निभा पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) ने खूब फैंस का दिल जीता. पूजा को इस शो से ही पहचान मिली. हालांकि छोटे पर्दे की ये पार्वती रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. एक्टिंग के अलावा पूजा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) के फैंस उनकी फोटो और वीडियो को देखने के लिए काफी क्रेजी रहते हैं. इसी बीच पूजा (Puja Banerjee Video) की एक वीडियो ने सोशल मीडिया के तापमान को बढ़ा दिया है.


कुछ दिनों पहले ही पूजा बनर्जी (Puja Banerjee Photos) ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन तस्वीरों में पूजा (Puja) ने अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को हैरान कर दिया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूजा (Puja) कैमरे के सामने नेट की साड़ी पहनते हुए दिखाई दे रही हैं. कैमरे के सामने ही एक्ट्रेस साड़ी प्लेट्स बना रही हैं, और पल्लू को संभाल रही हैं. साड़ी पहन पूजा काफी खुश नजर आ रही हैं. पूजा के स्टाइल को देख फैंस की धड़कनें तेज होती हुई नजर आ रही है. वीडियो को शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन में लिखा है- About Last Night.






ये भी पढ़ें:- DID Little Masters: भारती सिंह को गोद में उठाकर किया वरुण धवन ने डांस, वीडियो देख जल उठेगा हर्ष का दिल


वहीं दूसरी तरफ अगर हम एक्ट्रेस के लुक के बारे में बात करें तो उन्होंने नॉर्मल मेकअप किया है, ओपन हेयर रखते हुए. पूजा (Puja) का किलर लुक फैंस के दिलों को घायल करने के लिए काफी है. हमेशा की तरह फैंस पूजा (Puja Banerjee Photos) की इन तस्वीरों और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. तो वहीं कुछ फैंस ये याद दिला रहे हैं कि ये साड़ी पुरानी है. पूजा बनर्जी (Puja Banerjee Instagram) के इंस्टाग्राम पर गौर करेंगे तो एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरों की भरमार देखने को मिलेगी. अगर आप पूजा (Puja) के फैन नहीं हैं तो उनकी तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद जरूर बन जाएंगे.






ये भी पढ़ें:- DID Li'l Masters Winner: असम के Nobojit Narzary ने अपने नाम की डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन-5 की ट्रॉफी, बोले- प्राइज मनी से करूंगा ये काम...