Shah Rukh Khan Instagram Post: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को यूं ही किंग खान नहीं कहा जाता है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर चुके हैं. इस 30 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान कब स्ट्रगर से बादशाह बन गए पता ही नहीं चला. अपने अब तक के फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. इन सब के बीच रोमांस किंग शाहरुख (Shahrukh Khan Instagram) की एक लेटेस्ट मिरर सेल्फी सामने आई है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.


दरअसल, शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक  लेटेस्ट फोटो शेयर की है, इस फोटो में शाहरुख खान एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके हाथ में मोबाइल नजर आ रहा है और वह मिरर में देखते हुए दिख रहे हैं. फोटो में SRK के लुक की बात करें तो शाहरुख गले में व्हाइट और मैरून टाई के अलावा हाथ में घड़ी पहने दिख रहे हैं. फोटो में शाहरुख खान का क्लीव शेव नजर आ रहा है.


इस फोटो को देखकर लग रहा है मानों उन्होंने अपनी ये मिरर सेल्फी अपनी वैनिटी में ली हो. इस फोटो के साथ शाहरुख ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है- मेरे इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने का जश्न केक और एडिट की फोटोज और अच्छी-अच्छी चीजों के साथ मनाने के लिए सभी का शुक्रिया. शाहरुख ने आगे लिखा है मेरे लिए सेलिब्रेट करने का बेस्ट तरीका आज पूरा दिन काम करने और एंटरटेनमेंट बनाना है. सभी को प्यार.' 






वहीं शाहरुख खान की ये मिरर सेल्फी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. कुछ यूजर्स शाहरुख की इस फोटो को डॉन 3 का लुक बता रहे हैं. उनका कहना है कि शाहरुख का ये लुक उनकी अपकमिंग फिल्म डॉन 3 का हो सकता है.


Randeep Hooda: सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन, रणदीप हुड्डा ने दी बहन को मुखाग्नि


DID Little Masters: भारती सिंह को गोद में उठाकर किया वरुण धवन ने डांस, वीडियो देख जल उठेगा हर्ष का दिल