Reaction On KK Death: मंगलवार रात मशहूर सिंगर केके का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कोलकाता के एक कॉलेज में पररमेंस के बाद वह अपने होटल पहुंचे. होटल पहुंचने के बाद अपने बेड पर गिर गए. जिसके बाद उन्हें CMRI हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 53 साल के इस सिंगर ने कई हिट गाने दिए. लेकिन अचानक मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. देश के जाने-माने  हस्तियों के अलावा खेल जगत के दिग्गजों ने भी केके के निधन पर शोक जताया है. वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे क्रिकेटरों ने केके के निधन पर शोक जताया है. इसके अलावा मशहूक क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.


वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने किया ट्वीट


पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग अपने ट्वीट में लिखा कि कोलकाता में अपने शो के दौरान सिंगर केके नीचे गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. यह बहुत दुखद खबर है. जिंदगी बहुत अनिश्चित है. इस बेहद मुश्किल वक्त में उसके परिवार के लोगों और दोस्तों के लिए सहानभूति. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि बेहतरीन सिंगर केके की मौत की खबर बेहद दुखद है. लेकिन वह अपने संगीत के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगे. इसके अलावा भी कई अन्य क्रिकेटरों ने केके के निधन पर शोक जताया है. मशहूर क्रिकेट कमेंटटर हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में लिखा कि केके के निधन पर यकीन करना मुश्किल है. उसके साथ मेरी कई यादें हैं. हमने इस्तांबुल में उसके साथ काफी वक्त बिताया है. वह बहुत ही शानदार और ठंडे मिजाज के इंसान थे.


























कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी तबीयत


गौरतलब है कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके इस दुनिया में नहीं रहे. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि कोलकाता में केके के कॉन्सर्ट को सुनने के लिए उनके फैंस की भीड़ लगी थी. वो अपनी गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे थे, लेकिन तभी 53 साल के केके की तबीयत बिगड़ने लगी, कहा तो ये भी जा रहा है कि उन्हें गाना गाने के दौरान दर्द सा होने लगा था. वहां से आई तस्वीरों में भी वो मंच पर बेचैन भी नज़र आए. उनके शरीर से पसीना भी छूटने लगा था. इस दौरान उन्होंने तौलिया लिया और अपना पसीना भी पोंछने की कोशिश की. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें पहले होटल ले जाया गया, जहां उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और वो फर्श पर ही गिर पड़े.


ये भी पढ़ें-


Singer KK Passes Away: ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ गाने वाले 53 साल मशहूर सिंगर केके का बाद हार्ट अटैक से निधन, सदमे में पूरा बॉलीवुड


Singer KK Passes away Live Updates : 'हम रहें या ना रहें याद आएंगे ये पल....' कॉन्सर्ट का वो आखिरी गाना, जिसके बाद हमेशा के लिए छोड़ गए केके