KK Death Live Updates: केके की मौत पर 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन बोले- आप बहुत जल्दी चले गए

Singer KK Passes away Live Updates : फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का मंगलवार को निधन हो गया. केके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है.

ABP Live Last Updated: 01 Jun 2022 06:08 PM

बैकग्राउंड

Singer KK Passes Away Live Updates  : सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर से लोग अभी उभरे भी नहीं थे कि मनोरंजन जगत की दुनिया से एक और दिल तोड़ने...More

अल्लू अर्जुन ने जताया दुख

पुष्पा फेम अल्लू अर्जून ने केके के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "केके के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. उन्होंने मेरे लिए यादगार गाने गाए. उन्हें हर जेनरेशन और भाषा के लोग प्रेम करते थे. उनके करीबियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. बहुत जल्दी चले गए. आपकी आत्मा को शांति मिले."