Kaun Banega Crorepati 13: बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के एपिसोड में अपने बच्चों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता नंदा (Shweta Bachchan) को बचपन में अधिक समय नहीं दे पाने की बात कही थी. अमिताभ बच्चन (Amitabj Bachchan Show) ने शो के दौरान बताया कि, जब मेरे दोनों बच्चें बड़े हो रहे थे. तो मैं ज्यादा टाइम नहीं दे पाता था. जब मैं सुबह काम के लिए निकलता था तो वो सो रहे होते थे और जब तक घर लौटता था तो बहुत देर हो जाती थी. केबीसी 13 की कंटेस्टेंट नम्रता शाह के साथ बात करते हुए, अमिताभ ने कहा कि उनके माता-पिता ने कोलकाता में अपनी नौकरी छोड़ने के साथ-साथ उनके अभिनेता बनने के फैसले पर उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया था.






अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा दी गई सलाह को भी याद किया और बताया कि, ‘मैंने अपने करियर की शुरुआत में बहुत रिजेक्शन झेला. मैं फिल्मों में आने से पहले कोलकाता में एक नौकरी किया करता था, लेकिन मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करना था और एक बड़ा अभिनेता बनना था. फिल्म इंडस्ट्री में पहले तो खारिज कर दिया गया था. लेकिन मेरे पिता ने मुझसे कहा कि अगर आप एक घर में प्रवेश करना चाहते हैं और सभी दरवाजे बंद हैं. तो दीवार को तराशें. मैंने मुंबई पहुंचने के लिए दीवार को तराशा.’


हालांकि अमिताभ को अभिषेक और श्वेता के बचपन को याद करके काफी अफसोस हुआ. उन्होंने कहा,'' मुझे हमेशा इसका पछतावा होता है क्योंकि जब मैं सुबह काम पर निकलता, तो वो सो रहे होते थे और जब तक मैं लौटता तब तक वो सो जाते थे. क्योंकि देर हो चुकी होती थी. मुझे थोड़ा बुरा लगता था, लेकिन अब सब इस बात को समझते हैं.'' 1970 के दशक के अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में से एक थे. जिन्होंने जंजीर, दीवार, शोले, मुकद्दर का सिकंदर और डॉन जैसी हिट फिल्में फिल्म इंडस्ट्री में दी. उनकी बेटी श्वेता का जन्म 1974 में हुआ था, जबकि उनके बेटे अभिषेक का जन्म 1976 में हुआ था.


Big B ने ‘मिस्टर नटवरलाल’ फिल्म से Throwback तस्वीर की शेयर, क्रिकेट खेलते नजर आए Amitabh Bachchan


KBC 13: 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं कंटेस्टेंट Namrata Shah, जानिए इसका सही जवाब