Amitabh Bachchan shares a throwback picture: बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर ‘मिस्टर नटवरलाल’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘क्रिकेट ऑन लोकेशन, जबकि शॉट तैयार हो रहा है. मुझे लगता है बल्ला जरा छोटा पड़ गया’. वाकई जो बल्ला अमिताभ ने पकड़ा हुआ है वह अमिताभ की लंबाई के आगे काफी छोटा लग रहा है.


काफी पुरानी है तस्वीर –


इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन काफी यंग दिख रहे हैं. ‘मिस्टर नटवरलाल’ फिल्म के सेट की ये एक पुरानी तस्वीर है. यह तस्वीर कश्मीर की है, जहां पर फिल्म का सेट बना था. शूटिंग के दौरान जब अगला शॉट तैयार हो रहा था और बीच में ब्रेक था उस दौरान बिग बी की यह तस्वीर क्लिक हुई थी.



उस समय की हिट मूवी थी ‘मिस्टर नटवरलाल’ –


‘मिस्टर नटवरलाल’ फिल्म उस समय की काफी हिट मूवी थी. ये एक्शन कॉमेडी थी जिसमें अमिताभ के साथ रेखा, कादर खान और अमजद खान ने भी काम किया था. ये पिक्चर उस समय के कुख्याल ठग नटवरलाल से प्रेरित होकर बनाई गई थी. फिल्म का मुख्य किरदार नटवरलाल ही था, जिसका रोल अमिताभ ने किया था.


जल्द दिखेंगे अमिताभ कई नई फिल्मों में –


‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो से दर्शकों का दिल जीतने वाले अमिताभ बच्चन जल्द ही कई फिल्मों में भी नजर आएंगे. अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो वे ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘अलविदा’ और हॉलीवुड की एक फिल्म ‘द इंटर्न’ में दिखाई देंगे. इसके साथ ही अमिताभ प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं जिसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है.  


यह भी पढ़ें:


गुस्से में Shah Rukh Khan ने बालकनी से फेंक दिया फोन, देखकर कंफ्यूज हुए फैंस 


Kareena Kapoor Diet: क्या है करीना कपूर का मैजिकल स्नैक, जो रखता है उन्हें फिट और स्लिम