FSSAI Jobs 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने विभिन्न 254 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों में असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर शामिल हैं. योग्य उम्मीदवार एफएसएसएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर होगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 7 नवंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 नवंबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
यहां देखें वैकेंसी डिटेल प्रिंसिपल मैनेजर – 1 पदअसिस्टेंट डायरेक्टर – 15 पदडिप्टी मैनेजर – 6 पदफूड एनालिस्ट – 4 पदटेक्निकल ऑफिसर – 125 पदसेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – 37 पदअसिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4 पदअसिस्टेंट मैनेजर – 4 पदअसिस्टेंट – 33 पदहिंदी ट्रांसलेटर – 1 पदपर्सनल असिस्टेंट – 19 पदआईटी असिस्टेंट – 3 पदजूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 3 पद
आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. इसमें आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः CG Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन का तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI