कभी अपने लुक्स को लेकर बेहद फिक्रमंद रहती थीं Katrina Kaif, मन में आते थे ऐसे-ऐसे ख्याल!
abp news | 12 Nov 2021 07:24 PM (IST)
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने कहा है कि अपने लुक को लेकर एक समय वे बेहद फिक्रमंद रहती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो वो सोसाइटी द्वारा थोपे गए ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के प्रेशर में रहती थीं.
कैटरीना कैफ
Katrina Kaif Interview: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दिसंबर में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से होने वाली शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं, इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू दिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. इस इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा है कि अपने लुक को लेकर एक समय वे बेहद फिक्रमंद रहती थीं. एक्ट्रेस की मानें तो वो सोसाइटी द्वारा थोपे गए ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के प्रेशर में रहती थीं. कैटरीना ने इस इंटरव्यू में इस बारे में विस्तार से चर्चा की है.
कैटरीना कहती हैं, ‘एक समय मैं अपने लुक्स को लेकर बेहद फिक्रमंद रहने लगी थी, मुझे यह चिंता हरदम सताती थी कि मैं ठीक तो दिख रही हूं ना. मुझे ऐसा लगता था कि मैं शायद सोसाइटी द्वारा निर्धारित किए गए ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के अनुरूप नहीं हूं’. कैटरीना ने आगे यह भी बताया था कि उन्हें यह भी महसूस होता था कि उनके फीचर्स उतने परफेक्ट नहीं हैं. हालांकि, समय के साथ कैटरीना को यह रियलाइज हुआ कि ऐसा कुछ भी नहीं था बल्कि उन्होंने खुद ही यह प्रेशर अपने दिमाग में बिठा रखा था.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ 5 नवंबर को रिलीज हुई है. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकार्ड्स भी तोड़ दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म रिलीज के बाद से अब तक 150 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. वहीं, बात यदि पर्सनल फ्रंट की करें तो यह ख़बरें आम हो चली हैं कि कैटरीना कैफ दिसंबर के पहले सप्ताह में अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की कौशल के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की और कैट की यह शादी राजस्थान में काफी धूमधाम से होने वाली है.