कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) इन दिनों फोन भूत(Phone Bhoot) की शूटिंग में बिज़ी है. लेकिन इस बीच वो फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ मस्ती भरी वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. पहले सभी एक साथ कॉफी टेबल पर मस्ती करते दिखे थे. तो वहीं अब उनका बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो सामने आया है जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी(Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर(Ishaan Khatter) भी नज़र आ रहे हैं. लेकिन खास बात ये बैडमिंटन खेलने के दौरान कैटरीना बीच बीच में डांस का तड़का भी लगा रही हैं और इसी खास वजह से ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 


ईशान खट्टर ने किए शानदार मूव्स


वीडियो में नज़र आ रहा है कि कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी साथ में बैडमिंटन खेल रहे हैं. वहीं कैटरीना काफी खेलते हुए काफी प्रोफेशनल नज़र आ रही हैं बीच में अजीबों गरीब डांस करने लगती हैं. वहीं सिर्फ कैटरीना ही नहीं इस वायरल वीडियो में ईशान खट्टर भी शानदार मूव्स करते हुए अपने डांस का टैलेंट दिखा रहे हैं. आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो. 


 





ये वीडियो महज़ एक दिन ही पुराना है लेकिन इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. लोगों को कैटरीना का ये अंदाज़ खूब भा रहा है. 


तीनों कर रहे हैं साथ में फोन भूत


सिद्धांत चतुर्वेदी, कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर साथ में फोन भूत में नज़र आएंगे. तीनों इससे पहले एक साथ कभी भी स्क्रीन पर नज़र नहीं आए हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग चल रही है. लेकिन शूट से टाइम मिलते ही ये एक साथ मस्ती भरा टाइम स्पेंड करते हैं. जिसके वीडियो कैटरीना शेयर भी करती रहती हैं. वहीं पहले भले ही न हो लेकिन अब कुछ महीनों से कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. और इसके जरिए उनकी एक अलग साइड उनके फैंस को देखने को मिल रही है. बीते दिनों उन्होंने काफी फनी वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो सेकेंड के हिसाब में अनूठा हेयरस्टाइन बनाती नज़र आ रही थीं.  


 





ये भी पढ़ें: अब आने वाली फिल्म में राजनीति करेंगे अभिषेक बच्चन, 'दसवीं' में मुख्यमंत्री के अवतार में आएंगे नजर