Katrina Kaif ने अपनी Phone Bhoot गैंग के साथ पी कॉफ़ी, शूटिंग के दौरान किए खूब मजे
एबीपी न्यूज़ | 05 Feb 2021 05:26 PM (IST)
Bollywood: फिल्म की शूटिंग इन दिनों उदयपुर में चल रही है और तीनों ही स्टार्स शूटिंग को जमकर एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. इससे पहले सिद्धांत ने एक वर्कआउट वीडियो शेयर कर कटरीना को उनके और ईशान के साथ वर्कआउट करने का चैलेंज दिया था. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था.
कटरीना कैफ(Katrina Kaif) ने गुरुवार को अपनी अपकमिंग मूवी फोन भूत(Phone Bhoot) के को-स्टार्स सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ कॉफ़ी पीते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में इन तीनों स्टार्स के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी भी नज़र आए. कटरीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, गैंग. सिद्धांत ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, फोन भूत गैंग! वाइब है. ईशान ने भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हम कॉफ़ी के साथ पोज़ दे रहे हैं और उसे पी भी रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों उदयपुर में चल रही है और तीनों ही स्टार्स शूटिंग को जमकर एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं. इससे पहले सिद्धांत ने एक वर्कआउट वीडियो शेयर कर कटरीना को उनके और ईशान के साथ वर्कआउट करने का चैलेंज दिया था. यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. फ़ोन भूत की बात करें तो ये एक हॉरर कॉमेडी होगी जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है और गुरमीत सिंह इसके डायरेक्टर हैं. रवि शंकरण और जसविंदर सिंह ने इसकी कहानी लिखी है. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. इस फिल्म के अलावा कटरीना सूर्यवंशी में दिखेंगी. सिद्धांत शकुन बत्रा की अनटाइटल फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडेय के साथ दिखेंगे.उनके खाते में बंटी और बबली 2 भी है. ईशान पिछले साल मीरा नायर की ए सूटेबल बॉय और खाली-पीली में नज़र आए थे.