Kashmera Shah hit back at Rubina Dilaik: गोविंदा (Govinda) और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) का झगड़ा अभी खत्म हुआ नहीं था कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) से भिड़ गई हैं. दरअसल, कश्मीरा ने एक ट्वीट में बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा रहे कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का मज़ाक उड़ाया था और कहा था कि दोनों को शो में देखना काफी बोरिंग था.




कश्मीरा ने अपनी ट्वीट में कहा था, मैंने बिग बॉस 15 का नया एपिसोड देखा और ये कहूंगी कि पिछले सीजन के मुकाबले ये ज्यादा इंट्रेस्टिंग है. बिग बॉस की टीम को बधाई जिन्होंने इस बार इंट्रेस्टिंग लोगों की कास्टिंग की जो कि अपना पूरा समय योगा करने और सेब खाने में ही नहीं गुजार रहे हैं. आपको बता दें कि रुबीना अक्सर शो में योगा करते हुए और अभिनव शो में अक्सर सेब खाते देखे जा सकते हैं. 





कश्मीरा के इस ट्वीट पर रुबीना ने अपना रिएक्शन दिया और उन्हें रिप्लाई करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, तुम्हें प्यार और मजबूती भेज रही हूं. कश्मीरा ने इस ट्वीट पर रुबीना को रिप्लाई करते हुए लिखा, थैंक यू मगर मुझे फेक प्यार और फेक मजबूती की जरूरत नहीं और ना ही तुम्हारी. कश्मीरा का ये कमेंट पढ़कर रुबीना के फैन्स गुस्सा हो गए. उन्होंने कश्मीरा के लिए लिखा, प्यार पाने से दूर मत भागो कश्मीरा, तुम्हारे अंदर की गंदगी बाहर निकालने में इससे मदद मिलेगी. ज़बरदस्त बॉस लेडी रुबीना. एक और फैन ने लिखा, कितनी भी कोशिश कर ले तुझे अब बिग बॉस वाले नहीं बुलाएंगे. वहीं, रुबीना के अलावा अभिनव ने भी कश्मीरा को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा, जो कुछ ना कुछ ट्वीट करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे और जो लोग इस जुगाड़ में हैं कि  उन्हें फिर से बिग बॉस में एंट्री मिल जाएगी, उन्हें बता दूँ कि मैं उन्हें 10 किलो सेब भेज दूंगा अगर आपको बिग बॉस में मौका नहीं मिलता है तो और योगा से काफी मदद मिलेगी.  


यह भी पढ़ेंःJuhi Chawla से पूछा गया कि पति Jay Mehta कैसे मिले? जवाब मिला- गलती से मिल गए


Kapil Sharma को उल्टा पड़ गया Mohammad Kaif से मजाक, क्रिकेटर का जवाब सुनकर Virender Sehwag भी बोले- गलत आदमी से पंगा ले लिया