The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. हाल ही में शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें बतौर गेस्ट टीम इंडिया के फेमस क्रिकेटर रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को देखा जा सकता है. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज में कहते हैं, ‘वीरू भाई तो कई बार हमारे शो में आ चुके हैं, कैफ भाई पहली बार हमारे शो में आए हैं.’
इसके बाद कपिल, कैफ से पूछते हैं, ‘2013 से चल रहा है ये शो, तो आपको रास्ता नहीं मालूम था या आपको किसी ने बताया नहीं कि आप बहुत पॉपुलर हैं आप आ सकते हैं.’ कपिल के इस सवाल पर मोहम्मद कैफ ने पलटकर कॉमेडियन के ही मजे लेते हुए कहा, ‘जब इनका शो हिट नहीं हुआ था तब से मैं इनको जानता हूं, हिट होने के बाद ये मुझे फ्लाइट में मिले, बस में मिले, हाय हैलो हुई लेकिन कभी बुलाया नहीं शो पर, आज बुलाया है तो भाग कर आया हूं.’
ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif और Aishwarya Rai की इस फोटो पर आया ऐसा कमेंट, क्रिकेटर शर्म से हो गए पानी-पानी!