Kartik Aaryan On Europe Vacation: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉक्‍स ऑफिस के नए बादशाह साबित हुए हैं. वह अपनी फिल्‍म ‘भूल-भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहें. ऐसे में जश्‍न तो बनता है. इसलिए वह अपनी पूरी टीम के साथ यूरोप की सैर पर निकल पड़े हैं और वहां से फैंस के लिए शानदार तस्‍वीरें शेयर कर रहे हैं और उन्‍हें लगातार अपने बारे में अपडेट कर रहे हैं. कार्तिक यूरोप की लेटेस्‍ट तस्‍वीरों में अपनी टीम के साथ अच्‍छा वक्‍त बिताते नजर आ रहे हैं. 


कार्तिक ने कहा- जाने भी दो यूरो 


इंस्‍टाग्राम पर उन्‍होंने कई तस्‍वीरें शेयर की हैं. इन तस्‍वीरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपने यूरोप ट्रिप को कितना एंजॉय कर रहे हैं. कार्तिक ने तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘’जाने भी दो यूरो’’. 


अब एक तरफ जहां बॉलीवुड सेलेब्‍स अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने विदेश जाते रहते हैं, वहीं कार्तिक ने ‘भूल-भुलैया 2’ की अपनी टीम के साथ यूरोप ट्रिप पर जाने का फैसला लेकर फैंस का दिल जीत लिया है. बताया जा रहा है कि ये टीम सालों से उनके साथ है. 





फैन ने कहा- इंडिया मिसिंग यू
 


कार्तिक की लेटेस्‍ट तस्‍वीरों पर फैंस खूब प्‍यार बरसा रहे हैं. साथ ही उन्‍हें मिस भी कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘इंडिया आपको मिस कर रहा है’. एक अन्‍य फैन ने‍ लिखा है,’मुझे आपकी सेल्‍फी से हमेशा प्‍यार है.’ 


‘भूल-भुलैया 2’ के 50 डेज पूरे


कार्तिक (Kartik Aaryan) ने ‘भूल-भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) के थिएटर्स में शानदार 50 डेज पूरे होने पर भी पोस्‍ट शेयर कर फैंस के साथ खुशी साझा की. फिल्‍म का पोस्‍टर शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा, ‘अब हफ्तों वाला जमाना नहीं रहा. अब तो यही गोल्‍डन जुबली है.’ आपको बता दें कि कार्तिक की अगली फिल्‍म ‘शहजादा’ है. इसके अलावा भी एक-दो फिल्‍में पाइपलाइन में हैं.


यह भी पढ़ें: Payal Sangram Wedding Inside Pics: 12 साल का रिश्ता, अब हुए एक दूजे के, देखिए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की अनदेखी तस्वीरें