Payal Sangram Wedding Inside Pics: 12 साल का रिश्ता, अब हुए एक दूजे के, देखिए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की अनदेखी तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने 9 जुलाई को शादी कर ली है. इन दोनों की शादी पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर पायल और संग्राम की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आईं हैं.
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी का आयोजन आगरा में हुआ. यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग रही. पायल और संग्राम को जोड़ी शादी की जोड़े में काफी सुदंर लग रही है.
दरअसल अपनी शादी की इन अनदेखी तस्वीरों को इंडियन रेसलर संग्राम सिंह के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
इन फोटो में आप देख सकते हैं कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह का लुक काफी लाजबाव और शानदार लग रहा है.
सोशल मीडिया पर पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की यह तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फैन्स भी इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
मालूम हो कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह पिछले 12 सालों से एक दूजे के साथ में थे. ऐसे में 9 जुलाई को इन दिनों ने अपने प्यारे रिश्ते को शादी का रूप दे दिया.
दोनों के बीच प्यार टीवी इंडस्ट्री के जरिए उमड़ा था. उसके बाद इन दोनों ने हर परिस्थिति में में एक दूसरे का साथ दिया और अब जीवन भर का साथ निभाने के वचन भी ले लिया.
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की जोड़ी बी टाउन की सबसे फेमस जोड़ी में से एक है. लंबे समय से एक दूजे के साथ होना उनके बेमिसाल प्यार की निशानी है.
शादी से पहले पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की बाकी फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आईं है. जिनमें हल्दी, संगीत और मेंहदी की कुछ बेहतरीन फोटो भी दिखाई दी थी.