Kareena Kapoor Share Taimur and Jeh Photo: जिस घड़ी का इंतजार फैंस को काफी समय से था वो आ गई है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने दोनों लाडलों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) की एक साथ तस्वीर शेयर की है. और यकीन मानिए इस तस्वीर को देखकर आप भी नन्हें शैतानों की मासूमियत पर मर मिटेंगे. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ साथ करीना ने कैप्शन में बड़ी ही प्यारी बात भी लिखी है. उन्होंने दोनों बच्चों को अपनी ताकत, अपना गर्व और अपनी दुनिया बताया. 


मम्मी करीना की गोद में दिखे तैमूर और जेह
जो तस्वीर करीना कपूर ने शेयर की हैं उनमें वो तैमूर और जेह को अपनी गोद में लिए हुए दिखाई दे रही हैं. लेकिन इस फोटो में भी वही ट्विस्ट बरकरार है जो अब तक जेह की हर तस्वीर में होता है. करीना ने इस फोटो में तैमूर का चेहरा तो दिखाया है लेकिन जेह का चेहरा फिल्टर से एक बार फिर छिपा लिया है. वैसे पहली नजर में तैमूर भी जेह की तरह ही लग रहे हैं. बेहद प्यारे और बेहद क्यूट. लेकिन आपको बता दे कि ये तैमूर के बचपन की तस्वीर है. जो हाथ में एक बुक लिए नजर आ रहे हैं. 






इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा – मेरी ताकत, मेरा गर्व, मेरी दुनिया. 


पहले भी शेयर कर चुकी हैं तैमूर और जेह की तस्वीरें
तैमूर और जेह दोनों ही करीना की दुनिया है जिनके साथ वो खूब टाइम स्पेंड करती हैं. हालांकि करीना ने डिलीवरी के तुरंत बाद ही काम भी शुरू कर दिया है लेकिन बावजूद इसके वो ज्यादा से ज्यादा समय इन दोनों के साथ बिताती हैं और इनकी मासूमियत को कैमरे में कैद कर फैंस के साथ शेयर भी करती रहती हैं. हालांकि करीना ने अब तक जेह का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है और फैंस उन्हें देखने के लिए काफी बेकरार हैं.  


ये भी पढ़ेंः जंबो पिज़्ज़ा के स्लाइस एक के ऊपर एक रखकर क्यों खाती हैं Kareena Kapoor, देखें वीडियो


ये भी पढ़ेः पिज़्ज़ा से लेकर पानीपुरी तक, प्रेग्नेंसी के दौरान यह सब खाना पसंद करती थीं Kareena Kapoor