Kareena Kapoor Video: करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने मेटरनिटी ब्रेक के बाद वापस शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में उन्हें मुंबई के महबूब स्टूडियो में देखा गया जहां वह किसी शूट के सिलसिले में पहुंची थीं. इस बीच करीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका फूडी साइड देखने को मिल रहा है. वीडियो में करीना एक जंबो साइज्ड पिज़्ज़ा देख काफी खुश हो जाती हैं. वह इसे खाने ही वाली रहती हैं कि अचानक रुक जाती हैं. करीना को एक शरारत सूझती है और वह बड़े से पिज़्ज़ा के स्लाइस के ऊपर एक और पिज़्ज़ा स्लाइस रख लेती हैं और फिर उसे बड़े ही चाव से खाती नज़र आती हैं. 






 



आपको बता दें कि करीना को पिज़्ज़ा बहुत पसंद है. इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा,'जब मैं प्रेग्नेंट थी तो पिज़्ज़ा की दीवानी थी, मैं एक स्लाइस के ऊपर दूसरा स्लाइस रखकर ऐसे खाती थी और मेरे दोस्त हैरत से मुझे देखते रह जाते थे.' वैसे, करीना बहुत बड़ी फूडी हैं और उन्हें तरह तरह की डिशेज ट्राय करने का बेहद शौक है. पिछले दिनों करीना ने वीकेंड एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बहन करिश्मा के साथ अपनी फेवरेट डिशेज खाती दिख रही थीं. ज्यादा खाने के बाद दोनों सोफे पर ही आराम करती नज़र आती हैं. 




आपको बता दें कि करीना इसी साल 21 फरवरी को दूसरी बार मां बनी थीं. उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के कई महीनों बाद भी ना उसका चेहरा देखने को मिला और ना ही उसके नाम से सस्पेंस हटाया गया. कुछ समय पहले ही करीना के पिता ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि उनके दूसरे नाती का नाम जेह अली खान है. इससे पहले करीना 2016 में बेटे तैमूर अली खान की मां बनी थीं. सैफ अली खान से उनकी शादी 2012 में हुई थी.      


ये भी पढ़ें:


Kareena Kapoor Diet: हेल्दी फूड के साथ घी खाने की शौकीन है करीना कपूर, हर मील में खाती है ढेर सारा घी


Kareena Kapoor Bag price: 4 लाख का हैंड बैग लेकर गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती नजर आईं करीना कपूर, दिखा बेहद स्टनिंग लुक