Kareena Kapoor Jaisalmer Holiday: करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों जैसलमेर में हैं जहां वो परिवार के साथ खूबसूरत वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. उनकी राजस्थान हॉलीडे के कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिनसे साफ है कि वो अपनी फैमिली के साथ काफी मजेदार टाइम स्पेंड कर रही हैं. वहीं अब करीना ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो राजस्थान की धूप के मजे लेती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में करीना कपूर गुलाब सी खिली खिली नजर आ रही हैं. 

Continues below advertisement

करीना कपूर ने शेयर की दिलचस्प फोटोकरीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज वीडियो शेयर की है जिसमें वो गुलाबी फूलों वाले कफ्तान में नजर आ रही हैं. उन्होंने अलग अलग तस्वीरों का कोलाज फैंस को दिखाया है जिसमें वो खिली खिली नजर आ रही हैं. और ले रही हैं राजस्थान की धूप के मजे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा है – कफ्तान सीरीज जारी है, हैशटैग डेजेर्ट रोज़ एडिशन. इससे पहले करीना कपूर ने लाडले तैमूर की तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो पूल किनारे चिल करते नजर आ रहे थे. तैमूर इस फोटो में स्विमिंग पूल के किनारे बैठे हैं और उनके आगे रखा है लाइम वॉटर.

इन तस्वीरों पर प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, सबा अली खान जैसे सितारों ने रिएक्ट किया है. अर्जुन कपूर ने करीना की इस पोस्ट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा – गिलास तैमूर से भी बड़ा है. आपको बता दें कि करीना कपूर इन दिनों सैफ अली खान, तैमूर और जेह के साथ जैसलमेर में छुट्टियां मना रही हैं. और इन्जॉय कर रही हैं. इससे पहले वो परिवार के साथ मालदीव में हॉलीडे पर गई थीं जहां से भी उनकी खूबसूरत फोटो सामने आई थी.  

ये भी पढ़ेंः

Suhana is Celebrating Halloween: उधर भाई आर्यन को मिली बेल, इधर सुहाना ने दोस्तों के साथ ऐसे मनाया हैलोवीन 

Tejasswi Prakash ने Salman Khan को टोका तो भड़क उठे भाईजान, बोले- ‘मैडम आप मेरे साथ कभी ऐसे मत करना’