Suhana Is Celebrating Halloween: किसी ने सच कहा है कि काले बादलों के बाद रोशन सवेरा ज़रूर होता है जो की अब खान परिवार में लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आ चुका है. इंस्टाग्राम पर अपनी धांसू पिक्चर्स से खलबली मचा देने वाली मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान तब से सोशल मीडिया से गायब हो गई थीं, जब से उनके भाई आर्यन खान ड्रग केस के मामले में फंस गए थे. 2 अक्टूबर को NCB ने क्रू़ज रेव पार्टी में raid मारी थी. जिसमें आर्यन को अरेस्ट किया गया था. अब जब आर्यन जेल से रिहा हो चुके हैं, तो उनकी फैमिली को भी राहत की सांस मिली है. इधर मन्नत में आर्यन का स्वागत किया जा रहा हैं, उधर न्यूयॉर्क में बैठी बहन सुहाना को भी तसल्ली मिल गई है. और इसी खुशी को सुहाना ने अपने दोस्तों के साथ हैलोवीन पार्टी के रुप में मनाया हैं. जिसकी तस्वीरें सुहाना की स्पेशल फ्रेंड प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.  




सुहाना की इन तस्वीरों में आप उनकी ख़ुशी साफ देख सकते हैं जिसमे वो अपने दोस्तों के साथ हैलोवीन पार्टी एन्जॉय करती देखी जा सकती हैं. वो बेहद ही खूबसूरत बेबी ब्लू कलर की आउटफिट में नज़र आ रही हैं.  


बता दें इससे  पहले सुहाना ने आर्यन की बेल के बाद अपने इंस्टाग्राम handle पर एक collage भी डाला था जिसके नीचे उन्होंने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा “I Love You".






बहरहाल न्यू यॉर्क से वायरल हो रही तस्वीरों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की वो कितनी खुश हैं उनके साथ उनकी दोस्त प्रियंका भी देखी जा सकती हैं दोनों एक दूसरे को हग करते हुए क्यूट लग रहे हैं. 


Maldives Vacation: GF Giorgia के साथ वेकेशन Enjoy कर रहे हैं Arbaaz Khan, इस आलीशन रिसॉर्ट में ठहरा है कपल


Shehnaaz Gill Video: शहनाज की लेटेस्ट वीडियो पर अफगानिस्तान के क्रिकेटर Rashid Khan ने किया ये इमोशनल कमेंट