EPFO Alert: अगर आपका भी पीएफ खाता (PF Account) है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. ईपीएफओ (EPFO) ने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है कि आप अपने कुछ जरूरी नंबर किसी के भी साथ शेयर न करें. अगर आपने गलती से ये नंबर किसी के भी साथ शेयर किए तो आपके पीएफ खाते के सारा बैलेंस गायब हो सकता है. EPFO ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. 


EPFO ने किया ट्वीट
EPFO ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है. ईपीएफओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा है कि ईपीएफओ कभी भी खाताधारक से उसकी पर्सनल डिटेल्स जैसे - आधार नंबर, पैन नंबर, यूएएन नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी नहीं मांगता है. अगर आपसे कोई भी कॉल या सोशल मीडिया पर इस तरह के नंबर मांगता है तो आप सावधान हो जाएं और इस तरह की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें. 



शेयर न करें ये नंबर
ईपीएफओ ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया और फेक कॉल्स के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. तो अगर आपसे सोशल मीडिया पर आपका आधार नंबर, यूएएन नंबर और बैंक अकाउंट से जुड़ी किसी भी तरह की डिटेल्स शेयर न करें. इसके अलावा अगर आपको कोई कॉल भी आती है और वह आपसे आपकी इस तरह की कोई डिटेल्स मांगता है तो उसको शेयर न करें. 


सरकार देती है ब्याज का फायदा
आपको बता दें किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए उसके प्रोविडेंट फंड की राशि काफी जरूरी होती है. इस राशि के जरिए आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप भविष्य के लिए भी अपने पैसे को सुरक्षित करके रख सकते हैं. खास बात यह है कि इस फंड पर सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है. 


6 करोड़ से ज्यादा है ईपीएफओ ग्राहक
EPFO में इस समय देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ खाते में डालते हैं, जिससे कि भविष्य में वह पेंशन का फायदा ले सकें और फ्यूचर को सिक्योर बना सकें. 


यह भी पढ़ें: 
Indian Railways ने इन सभी ट्रेनों का बदल दिया टाइम टेबल, आपने भी कराया है टिकट तो फटाफट चेक करें नया टाइम


कमाई का शानदार मौका! 15 दिनों में आ रहे इन 5 कंपनियों के IPO, लिस्ट में Paytm और Policybazar भी शामिल