बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की 'कहानी' (2012) की रिलीज के बाद से निर्देशक सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ फीचर फिल्म बनाने को लेकर चर्चा में थे. लगभग 10 साल के बाद ये मौका आया है, जब करीना और सुजॉय थ्रिलर फिल्म के लिए साथ आए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीना कपूर अगले साल 2022 में फरवरी के महीने में फिल्म की शूटिंग शुरु करेगी. इस फिल्म को जय शेवकरमणि प्रोड्यूस करेंगे. करीना पिछले कुछ समय से एक अच्छी थ्रिलर की तलाश में थी और अब सुजॉय की अगली फिल्म को साइन करके उनकी तलाश आखिरकार खत्म हो गई है.






दोनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और फरवरी यानी अगले साल 2022 को फिल्म की शूटिंग शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीना की इस फिल्म को दो महीने के अंदर दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में शूट किया जाएगा. सुजॉय की पिछली फिल्मों की तरह ये फिल्म भी एक थ्रिलर फिल्म है और फिल्म की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीना कपूर खान इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी.






वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी. करीना ने इसे फिर से अपने करियर की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक बताया है. सुजॉय घोष की आने वाली फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है. सुजॉय घोष की फिल्म को खत्म करने के बाद करीना कपूर खान एकता कपूर द्वारा निर्मित निर्देशक हंसल मेहता की अगली फिल्म की शुटिंग शुरु करेंगी. सुजॉय पहले शाहिद कपूर के साथ एक थ्रिलर की योजना बना रहे थे, हालांकि इसे रोक दिया गया है.


Taimur Ali Khan-Jehangir Ali Khan को लेकर Kareena Kapoor ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोलीं?


Bombay Times Fashion Week: Kareena Kapoor के भाई की गर्लफ्रेंड Tara Sutaria का रैंप पर छाया जलवा, रेड गाउन में बार्बी डॉल सी आईं नजर