Kareena Kapoor Khan supports LGBTQ community: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने LGBTQ (लेस्बियन,गे,बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) कम्युनिटी को लेकर बड़ी बात कही है. असल में हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा है कि वो अपने दोनों बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) को LGBTQ के बारे में ना सिर्फ बताएंगी बल्कि इसे लेकर अपने दोनों की बच्चों को एजुकेट भी करेंगी. करीना ने यह भी कहा कि वो नहीं चाहती कि उनके बच्चे लोगों के बीच फर्क करना सीखें. एक्ट्रेस के अनुसार, उन्हें खुद भी यह बात पसंद नहीं है कि LGBTQ कम्युनिटी को डिफरेंट कहकर बुलाया जाए. करीना चाहती हैं उनके दोनों बच्चे भी इसी आइडियोलॉजी को अपनाएं.
Taimur Ali Khan-Jehangir Ali Khan को लेकर Kareena Kapoor ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोलीं?
abp news | 12 Oct 2021 11:00 PM (IST)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के अनुसार, उन्हें खुद भी यह बात पसंद नहीं है कि LGBTQ कम्युनिटी को डिफरेंट कहकर बुलाया जाए. करीना चाहती हैं उनके दोनों बच्चे भी इसी आइडियोलॉजी को अपनाएं.
करीना कपूर खान, जहांगीर अली खान, सैफ अली खान, तैमूर अली खान
Published at: 12 Oct 2021 11:00 PM (IST)