Karan Mehra on his Wife Nisha Rawal Affair: पॉपुलर टेलीविजन एक्टर, करण मेहरा, जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में 'नैतिक' की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचाने जाने लगे थे. उनकी पत्नी निशा रावल ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर एफआइआर दर्ज करवाई थी. जबकि करण ने सभी आरोप का खंडन किया था. इसके साथ ही निशा रावल ने अपने पति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था. हालांकि, अब अपने नए इंटरव्यू में, करण ने कहा कि उनकी बजाय, वो निशा थी, जिसका 2015 में अफेयर चल रहा था. इसके साथ ही, करण ने निशा द्वारा मांगे गए गुज़ारा भत्ता के बारे में भी बात की.






Karan Mehra latest Interview: एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने कहा कि, उनका कभी किसी के साथ अफेयर नहीं रहा' उन्होंने कहा कि, 'उनकी पत्नी का 2015 में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था जो साल 2016 तक चला'. करण ने यह भी कहा कि 'निशा रावल के भाई, रोहित सेठिया ने भी उनसे हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वह अपनी बहन को उसकी इस बड़ी गलती के लिए माफ कर दें'. उन्होंने आगे कहा, 'जिसके बाद मैंने उसे माफ कर दिया. मैंने सब कुछ किया. ये रोहित सेठिया मेरे सामने खड़े होकर मुझसे माफ़ी माग रहा था कि मेरी बहन की ज़िंदगी खराब हो जाएगी, उससे ग़लती हो गई है, मेरी और मेरी मां की क्या इज्जत रह जाएगी'.


Karan Mehra on his Wife Nisha Rawal: उसी इंटरव्यू में, करण मेहरा ने गुजारा भत्ता को लेकर कहा, 'निशा रावल ने भारी भरकम गुजारा भत्ता मांगा था, जिसमें कोई भी लगभग 50 बच्चों की परवरिश कर सकता है'. उन्होंने कहा, 'कविश के लिए इतने पैसे चाहिए, जितने पैसों में 50 बच्चे पल जाएंगे. इतने ज़्यादा पैसे चाहिए. मुझे देदो मैं अपने आप पाल लुंगा. मुझे जरुरत नहीं है इतने पैसे देने की. और मैं तुम्हें पैसे क्यों दूं? किस लिए? उसे पालने के लिए? ऐसे इंसान के साथ तो बच्चा बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है'.


यह भी पढ़ेंः


KBC 13: Amitabh Bachchan के सामने Riteish Deshmukh ने बोला Genelia d'souza के लिए रोमांटिक डायलॉग, शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस


Money Heist 5 के डायरेक्टर ने प्रोफेसर के लिए लिखा इमोशनल नोट, कहा- भूल पाना मुश्किल है