कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के साथ जिंदादिली के लिए भी जाने जाते हैं. वह अपने करीबी साथियों की हमेशा मदद करते हैं और अच्छे काम के लिए सराहना. एक बार फिर कपिल ने साबित कर दिया कि उनके लिए दोस्ती ही सबकुछ है. इस बार कपिल ने अपने को-स्टार किकू शारदा के बेटे की तारीफ की है. किकू शारदा का बेटा अभी रैप कर  रहा है और एक्टर ने अपने बेटे की सिंगिंग क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 


किकू शारदा ने अपने ट्विटर पर एक यूट्यूब का लिंक शेयर किया है. ये लिंक उनके बेटे के गाने का है, जिसमें वह रैप कर रहा है. किकू ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'अपने 12 वर्षीय बेटे का गाना शेयर कर रहा हूं. कृप्या इसे प्यार दें. शौर्य शारदा का This is the day गाना.' 






इसमें कोई दोराय नहीं है कि किकू के बेटे शौर्य ने रैप काफी अच्छी की है और यूट्यूब पर भी लोग लगातार इस गाने को सुन रहे हैं. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी शौर्य की तारीफ करते हुए लिखा, 'ये बेहद सुंदर है किकू. कृप्या शौर्य को कह दो हमें उस पर बहुत गर्व है. टैलेंट कभी छुपाए नहीं छिपता वह रॉकस्टार है.'


बता दें किकू द कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव के किरदार में नजर आते हैं और वह इस कपिल के सबसे पुराने साथियों में से एक हैं. किकू इससे पहले कलर्स के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी कपिल के शो में ही दिखते थे, इस शो में वह पलक का किरदार निभाते थे.


ये भी पढ़ें-


वाहबिज दोराबजी ने बोल्ड लुक में शेयर की तस्वीर, बॉडी-शेमिंग पर ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब


जब करीना ने शाहरुख खान से ज्यादा मांग ली थी फीस, एक साल तक करण जौहर से नहीं हुई थी बात