वाहबिज दोराबजी ने बोल्ड लुक में शेयर की तस्वीर, बॉडी-शेमिंग पर ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस-मॉडल वाहबिज दोराबजी अपने बोल्ड लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वाहबिज फिलहाल एक्टिंग से दूर सोशल मीडिया के जरिए ही फैन्स से रूबरू हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसपर उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा.
वाहबिज दोराबजी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. इस बार भी उन्होंने ट्रोल्स को बेबाकी से जवाब दिया है और ये बता दिया है कि किसी की बॉडी खराब नहीं होती है, बस उसे अपने शरीर से प्यार करना चाहिए.
इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन में लोगों ने उनसे कई सवाल पूछे. एक फैन ने उनसे पूछा कि आप बॉडी शेम के सवाल पर फैन्स को कैसे जवाब देते हो, इस सवाल का जवाब काफी वायरल हो रहा है और दर्शाता है कि वाहबिज को दुनिया की कोई परवाह नहीं वह अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीती हैं.
एक्ट्रेस ने सवाल का जवाब दिया, 'आपको अपने-आप में विश्वास होना चाहिए, आपको कोई नहीं हिला सकता. मुझे खुद में विश्वास है... लोगों की राय में नहीं. कुत्ते भौंकते रहते हैं लेकिन शेर चलता रहता है.'
मॉडल से जब पूछा गया कि वह ऐसे लोगों से क्या कहना चाहती हैं जो उन्हें गोल्ड-डिग्गर और तलाकशुदा कहते हैं. इसके लिए भी वाहबिज ने सटीक जवाब दिया है और साफ कर दिया है उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब ही मिलेगा.
एक्ट्रेस ने कहा, 'गोल्ड डिग्गर का मतलब पहले समझो और अपना बैकग्राउंड चेक करे. मैं खुद को प्रदान कर सकती हूं. मुझे ऐसे लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता जिनका मेरे जीवन में कोई मतलब नहीं है. मेरे लिए सिर्फ मेरे माता-पिता मायने रखते हैं.'
वाहबिज अपने प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. उन्होंने टीवी एक्टर विवियन डीसेना से शादी की थी. दोनों ने प्यार की ये एक कहानी में साथ काम किया था. इसमें दोनों की एक्टिंग काफी पसंद की गई थी.
एक्ट्रेस इससे पहले अपनी स्वास्थ्य पर भी खुलकर बात कर चुकी हैं. एक्ट्रेस हाइपर थायराइड से पीड़ित है जिसकी वह से उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था.
एक्ट्रेस ने इस पर बात करते हुए कहा था, 'पिछला एक साल बेहद खराब था. मैं बीमार थी और काफी वीक हो गई थी. ये भयानक अनुभव था. मैं पूरी तरह आउट ऑफ एक्शन हो गई थी, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. मैंने फिर से खड़े होने का फैसला किया.'