बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut), करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का एक थ्रोबैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो साल 2018 में आया शो इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स (Indias Next Superstars) के सेट का है जब कंगना इस मंच पर गेस्ट के रुप में दिखाई दी थीं. इस रियलिटी शो के करण (Karan Johar Show) जज थे. साल 2018 में एक एपिसोड में कंगना बतौर गेस्ट नजर आईं और अजीब सी स्थिति पैदा हो गई. शो में करण वाही (Karan wahi) और ऋत्विक धनजानी (rithvik dhanjani) ने एक शेर प्रस्तुत किया था. ये कंगना को पसंद नहीं आया. कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें ये मंजूर नहीं कि करण जौहर और को-जज रोहित शेट्टी चुपचाप देखते रहें.

Continues below advertisement

कंगना ने कहा कि, ‘ये इतने गंदे शेर हैं, इतने गंदे और इतने वहियात और आप क्या कह रहे हैं आप ऑफ कैमरा बोलेंगे. ऑफ-कैमरा क्यूं जब शो खत्म हो जाएगा तो आप शो के बाद ऑफ-कैमरा मजाक क्यों करेंगे. ये क्या प्रचार कर रहे हैं आप?'' इसके बाद करण वाही ने कहा, ''नहीं, नहीं, आपके साथ, मरना थोड़ी न है मुझे.'' 

Continues below advertisement

कंगना ने जवाब दिया, ‘मैं इस बेवकूफी भरे मजाक को मंजूर नहीं करती.'' एक पल के लिए शो के सेट पर टेंशन का माहौल हो गया. सबको लगा कि कंगना वाकई गुस्से में आ गईं हैं, लेकिन फिर कंगना ने ज़ोर से हंसना शुरू कर दिया.  कंगना ने कहा कि, ‘मैं आपके साथ मज़ाक कर रही थी.'

ये वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और फैन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नज़र आ रहे हैं.