लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से आम से खास वर्ग तक के लोग परेशान हैं. बिहार में इसको लेकर आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने पटना में गुरुवार को प्रदर्शन भी किया. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी राज्य सरकार पर तंज कसा था और इसे डबल इंजन की सरकार का विशेष पैकेज बता दिया. वहीं, तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर हमला बोला था. तेल की बढ़ती कीमतों पर कार्टूनिस्ट इरफान ने एक कार्टून बनाया है. इसमें आरजेडी के चुनाव चिह्न ‘लालटेन’ का उन्होंने इस्तेमाल किया है. कार्टून के जरिए सांकेतिक रूप से यह बताया जा रहा कि अगर ऐसे ही कीमतों में बढ़ोतरी होती रही तो लालटेन के साथ आरजेडी धधकती लौ की तरह इस मुद्दे पर आवाज उठाता रहेगा.

Continues below advertisement

कार्टूनः इरफान

 

Continues below advertisement