आज राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हुई जिसमें कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. उन्हें ये राष्ट्रीय सम्मान फिल्म मणिकर्णिका(Manikarnika) और फिल्म पंगा(Panga) के लिए दिया गया है. वहीं इस अवॉर्ड को पाने के बाद कंगना ने इस पर काफी खुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए हर उस शख्स को धन्यवाद कहा है जो उन्हें मिली इस कामयाबी में उनके मददगार रहे. 





वैसे आपको बता दें कि ये चौथा मौका है जब कंगना रनौत को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इससे पहले साल 2008 में रिलीज़ प्रियंका चोपड़ा स्टारिंग फैशन मूवी में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिर इसके 6 साल बाद यानि 2014 में कंगना की क्वीन रिलीज़ हुई. और इस फिल्म से कंगना छा गईं. इस फिल्म के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया था. तब से कंगना की लॉटरी लगी हुई है. बैक टू बैक अगले ही साल 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए भी कंगना बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई थीं. और इस अवॉर्ड के अब 5 सालों बाद मणिकर्णिका और पंगा के लिए फिर से कंगना को सर्वश्रेष्ठ अदाकारा चुना गया है. 


 मनोज वाजयेपी बने बेस्ट एक्टर


वहीं कंगना के अलावा मनोज बाजपेयी बॉलीवुड से बेस्ट एक्टर चुने गए हैं. उन्हें भोंसले फिल्म के लिए इस सम्मान से नवाज़ा गया था. और ये तीसरा मौका है जब मनोज को नेशनल अवॉर्ड मिला हो. इससे पहले सत्या और पिंजर के लिए वो ये सम्मान हासिल कर चुके हैं. आपको बता दें कि बीते साल राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा कोरोनावायरस महामारी के चलते टल गई थी लिहाज़ा इस साल उन अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया है. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की छिछोरे को बेस्ट फीचर हिंदी फिल्म की कैटेगरी में चुना गया है. 


ये भी पढ़ें: National Film Awards: सुशांत सिंह राजपूत की Chhichhore को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड