Kamal Haasan Gift to Suriya: टॉलीवुड स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम (Vikram) हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. विक्रम कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है. उनकी फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है. विक्रम में कमल हासन के साथ फहाद फासिल (Farhaad Faasil), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं वहीं सूर्या का कैमियो है. सूर्या (Suriya) ने अपने कैमियो से ही फैंस का दिल जीत लिया है. सूर्या ने फिल्म में रोलेक्स का रोल निभाया है. कमल हासन ने सुपरस्टार सूर्या को एक खास तोहफा दिया है. 


कमल हासन की विक्रम 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और ये नंबर बढ़ते जा रहे है. सूर्या का फिल्म में 10 मिनट का कैमियो है. उन्होंने 10 मिनट में ही फैंस को अपना दीवाना बना लिया. कमल हासन  ने सूर्या को अपनी लाखों की घड़ी गिफ्ट की है. जिसकी तस्वीरें सूर्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.






47 लाख की घड़ी की गिफ्ट
कमल हासन ने सूर्या को अपनी रोलैक्स की घड़ी गिफ्ट की है. इस घड़ी की कीमत 47 लाख रुपए है. सूर्या ने कमल हासन के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ऐसे पल जिंदगी को खूबसूरत बना देते हैं. अपनी रोलैक्स के लिए शुक्रिया अन्ना. फोटोज में कमल हासन सूर्या को घड़ा पहनाते नजर आ रहे हैं.


कमल हासन ने शेयर किया वीडियो
कमल हासन ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने ऑडियन्स को विक्रम को हिट बनाने के लिए शुक्रिया कहा था.  वीडियो में उन्होंने खासतौर पर सूर्या को कैमियो रोल स्वीकार करने के लिए शुक्रिया कहा.  उन्होंने आगे कहा कि वह इस बात का ध्यान रखेंगे के विक्रम की फ्रेंचाइजी में सूर्या का रोल लंबा हो.


ये भी पढ़ें: मानहानि केस जीतने के बाद Johnny Depp ने फैंस को कहा 'शुक्रिया, अब एम्बर हर्ड ने दी ये प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा


Shilpa Shetty: जब पहले सीन की शूटिंग के दौरान डर से कांप रही थीं शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान ने दी थी ये सलाह