एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) का एक वीडियो इस समय चर्चाओं में है. खुद एक्ट्रेस ने यह थ्रोबैक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आपको बता दें कि यह वीडियो जूही के पहले टीवी शो का है जिसका नाम ‘बहादुर शाह जफर’ था. इस वीडियो क्लिपिंग को शेयर करते हुए जूही ने बताया है कि यह उनकी शूटिंग का पहला दिन था, यह एक दिन का ही शूट था और ये उनका गेस्ट रोल था. आपको बता दें कि टीवी सीरियल ‘बहादुर शाह जफर’ साल 1986 में प्रसारित किया गया था और इसे रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) और बीआर चोपड़ा (BR Chopra) ने डायरेक्ट किया था.
जूही के अनुसार इस टीवी सीरियल की शूटिंग के समय वे न्यूकमर थीं और शूट के समय बेहद नर्वस थीं. जूही चावला ये भी बताती हैं कि अपने रोल को करने के दौरान बार-बार वो डायलॉग भूल रहीं थीं. जूही इसके साथ ही इस सीरियल के डायरेक्टर बीआर चोपड़ा का धन्यवाद भी देती हैं जिन्होंने बेहद धैर्य रखा और उनके द्वारा बार-बार डायलॉग भूलने पर भी वो गुस्सा नहीं हुए. आपको बता दें कि साल 1986 में प्रसारित हुए टीवी सीरियल बहादुर शाह जफर में कई बड़े स्टार्स ने काम किया था, इनमें मुकेश खन्ना, गुफी पेंटल, अशोक कुमार और राज बब्बर का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: Shamita Shetty-Nishant Bhat को पछाड़कर Divya Agarwal बनीं विनर, 25 लाख का मिला इनाम