साउथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ट्रिपल आर इस हफ्ते रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म जूनियर एनटीआर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. लोगों में एसएस राजामौली की इस फिल्म को लेकर गजब का बज़ देखने को मिल रहा है. जूनियर एनटीआर बचपन से एक्टिंग कर रहे हैं, ऐसे में उनकी प्रोफेशनल लाइफ से तो हर कोई वाकिफ हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे.जूनीयर एनटीआर बेहद ही सिंपल लाइफ जीते हैं. उनकी पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रनथी है, और इस शादी से उन्हें दो बेटे भी हैं. बता दें साल 2015 में इस कपल की ग्रैंड शादी हुई थी, जिसे रीजनल चैनल्स पर प्रसारित किया गया था.


खबरों की मानें तो 10 हजार से भी ज्यादा मेहमानों ने इस शादी में शिरकत की थी. नंदमुरी हरिकृष्णा जो जूनियर एनटीआर के पिता थे उन्होंने बेटे की शादी में 18 करोड़ खर्च किए थे.जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी के पिता Narne श्रीनिवास राव बिजनेसमैन हैं. वहीं लक्ष्मी की माम नेता चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं. उन्होंने ही इस रिश्ते को कराया था. क्योंकि चंद्रबाबू नायडू के नेफ्यू हैं जूनियर एनटीआर.जब जूनियर एनटीआर से लक्ष्मी ने शादी की थी वो महज 18 साल की थीं.




बहुत कम लोग ही जाते हैं कि एक्टर की शादी होने से पहले उनपर केस हो  गया था.पूरा मामला ये है कि जूनियर एनटीआर साल 2010 में शादी करना चाहते थे. उस दौरान लक्ष्मी नाबालिग थीं, और उनकी उम्र महज 17 साल ही थी. उस दौरान ये खबर आग की तरह फैल गई और एएक्टर पर एक वकील ने चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत केस कर दिया.यही वजह थी कि शादी के लिए जूनियर एनटीआर को एक साल रुकना पड़ा जब लक्ष्मी 18 साल की हो गईं तब इस कपल ने फेरे लिए.


ये भी पढ़ें:- भूरी आंखों वाली ये मासूम सी बच्ची अब करती है बॉलीवुड पर राज, क्यूटनेस में देती है तैमूर को भी कड़ी टक्कर


ये भी पढ़ें:- Dasvi Trailer: अभिषेक बच्चन बने राजनेता तो यामी गौतम ने सख्त छोरी बन जीती महफिल, क्या दसवीं पास कर पाएंगे जूनियर बच्चन?