Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों में इस वक़्त हलचल हो रही है. हर पार्टी अलग-अलग तरीकों से सत्ता में अपनी किस्मत आजमाना चाह रही है और पार्टी का कैसे प्रचार-प्रसार किया जाए इसकी भी रणनीतियां जमकर तैयार की जा रही है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात राज्य इकाई के नेताओं से मुलाकात की और उनसे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की.


चुनाव की रणनीतियों पर की गई बात


राहुल गांधी के साथ इस बैठक में गुजरात के कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल जैसे अन्य नेता शामिल थे. राज्य के नेताओं ने राहुल गांधी को पार्टी की चुनावी चुनौतियों से अवगत कराया और कहा कि वे उन्हें कैसे संबोधित कर रहे हैं. यह बैठक हाल के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के मद्देनजर हो रही है. पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा से सत्ता हथियाने में विफल रही और पंजाब में आम आदमी पार्टी से हार गई.


Gujarat Election 2022: कैसे आप को गुजरात में मजबूत कर सकते हैं संदीप पाठक? पंजाब की जीत में क्यों माने जा रहे हैं इतने अहम?


ये लोग रहे मौजूद


बता दें कि चुनावों से पहले कुछ कांग्रेस विधायकों के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी के मद्देनज़र गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए दिल्ली रवाना किया गया. पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, विपक्ष के नेता सुखराम राठवा, जीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. यह कदम राजस्थान के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के ट्वीट के बाद उठाया गया है.


Gujarat Weather Update: गुजरात में आने वाले दिनों में मिल सकती है लू से राहत, आज ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल