Zeba Bakhtiyaar Life: प्यार की राहें काफी उतार-चढ़ाव वाली होती है. हर कोई मंज़िल तक पहुंचने की कोशिश करता है लेकिन पहुंच नहीं पाता. कुछ जोड़े ऐसे होते हैं, जो अपने रिश्ते के मुश्किल दौर से गुजरते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो दिल के मामलों में ज्यादा लकी नहीं रहीं, उनका नाम है ज़ेबा बख्तियार. ज़ेबा 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं, जो फिल्म 'हिना' के खूब मशहूर हुई थीं. शाहीन के रूप में जन्मी, ज़ेबा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साल 1991 में राज कपूर की फिल्म 'हिना' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वो ऋषि कपूर की हीरोइन थीं. ज़ेबा एक मशहूर पाकिस्तानी राजनेता और पूर्व अटॉर्नी जनरल याह्या बख्तियार की बेटी हैं.  






Zeba Bakhtiyaar Marriage: अपनी पहली शादी के असफल होने के बाद, ज़ेबा ने साल 1989 में मशहूर बॉलीवुड कॉमेडियन एक्टर जावेद जाफ़री से शादी की थी. हालांकि पहले ज़ेबा ने शादी की खबरों को अफवाह कहा था. लेकिन जावेद ने ही अपना निकाहनामा सार्वजनिक किया था. एक साल के अंदर ही दोनों की शादी टूट भी गई थी. जावेद से तलाक के दो साल बाद, ज़ेबा को बॉलीवुड और पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी से प्यार हुआ. अदनान पहले से ही जेबा की खूबसूरती पर फिदा थे. वहीं, अदनान ने साल 1993 में ज़ेबा के साथ शादी की. उस वक्त अदनान सिर्फ 22 साल के थे. आपको बता दें कि अदनान और ज़ेबा ने 'सरगम' ​​नाम की एक पाकिस्तानी फिल्म में भी साथ काम किया था. अदनान के साथ ज़ेबा की तीसरी शादी थी. शादी के एक साल बाद अदनान और जे़बा एक बेटे के माता-पिता बने जिसका नाम उनहोंने अज़ान सामी खान था. लेकिन ये शादी भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई. दोनों ने 4 साल बाद तलाक ले लिया. बेटे की कस्टडी ज़ेबा को मिली. 






Zeba Bakhtiyaar Movies: ज़ेबा ने चौथी शादी पाकिस्तान में सोहेल खान लेघारी से की. अब वो पाकिस्तान में एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं. इन दिनों ज़ेबा कई पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में देखी जाती हैं. ज़ेबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 30 अप्रैल, 2020 को, जब बॉलीवुड ने ऋषि कपूर को खो दिया तब उनकी फिल्म 'हिना' की को-एक्टर ज़ेबा बख्तियार सोशल मीडिया के ज़रिए उन्हें श्रर्धांजली भी दी थी. 



यह भी पढ़ेंः


जब Sanjeev Kumar से रिश्ता टूटने पर बोलीं थीं Hema Malini, उन्हें तो ऐसी पत्नी चाहिए थी जो....


Saif Ali Khan से शादी के बाद Amrita SIngh ने लंबे वक्त तक क्यों नहीं की थी फैमिली प्लानिंग? जानिए एक्ट्रेस का जवाब