Farhan-Shibani Wedding: बॉलीवुड कपल फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल अगले महीने कोर्ट मैरिज करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान और शिबानी 21 फरवरी को कोर्ट मैरिज (Court Marriage) कर लेंगे. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए फरहान और शिबानी ने कम लोगों की उपस्थिति में शादी करने का फैसला लिया था. मगर अब सिचुएशन बेहतर होती जा रही है तो फरहान और शिबानी का प्लान बदल गया है. सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक फरहान और शिबानी अब ग्रैंड बॉलीवुड स्टाइल शादी करने वाली हैं.


बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने फरवरी में कोर्ट मैरिज के बाद अप्रैल में ग्रैंड वेडिंग करने का फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते केस की वजह से ये कपल इंटीमेट वेडिंग करने का फैसला कर रहे थे मगर अब चीजें कंट्रोल हो रही हैं तो दोनों ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए ग्रैंड वेडिंग करने का फैसला लिया है. 






Monalisa Bikini Look: स्विमिंग पूल के किनारे मोनालिसा ने बिखेरा ऐसा हुस्न, बिकिनी लुक से लेज़ी लम्हों को बना रही हैं हसीन


रिपोर्ट के मुताबिक फरहान और शिबानी ने शादी में सब्यसांची के आउटफिट पहनने का सोचा है. वह अभी अपने आउटफिट को लेकर कुछ भी किसी को पता नहीं लगने देना चाहते हैं.


आपको बता दें फरहान और शिबानी कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.कुछ समय तक सबसे छुपाने के बाद दोनों ने साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था. फरहान की शिबानी से दूसरी शादी होगी. उन्होंने पहली शादी अधुना से की थी. उनकी दो बेटियां भी हैं.






Watch: भारती सिंह के पति Haarsh Limbachiyaa बने आदिमानव, फैंस बोले- आखिर बिचारे पर इतना सितम क्यों..


वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर आखिरी बार फिल्म तूफान (Toofaan) में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.