Holy Spider Cannes 2022: शनिवार का दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes 2022) में अवॉर्ड सैरमनी भरा रहा. इस दौरान देश विदेश की कई फिल्मों को विशेष सम्मानित प्राइज से नवाजा गया. वहीं इस इंटरनेशनल फिल्म समारोह में ईरान की मशहूर एक्ट्रेस जाहरा आमिर इब्राहिमी (Zahra Amir Ebrahimi) ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 वर्षीय जाहरा आमिर इब्राहिमी को यह अवॉर्ड अपनी फिल्म हॉली स्पाइडर (Holy Spider) के लिए मिला है. इस फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए जाहरा को पुरस्कार हासिल हुआ. 


कान्स 2022 के दौरान मिसेज इब्राहिमी की फिल्म हॉली स्पाइडर की स्क्रीनिंग की गई. ऐसे में इस फिल्म को देखने के बाद समारोह में मौजूद जूरी मेबर्स जाहरा आमिर इब्राहिमी की अदाकारी से काफी प्रभावित हुए. जिसकी बदौलत जूरी ने जाहरा आमिर इब्राहिमी की प्रशंसा करते हुए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा. इतना ही नहीं जाहरा की तारीफों के कसीदे सोशल मीडिया पर भी पढ़े जा रहे हैं. इस कामयाबी पर जाहरा आमिर इब्राहिमी ने कहा है कि इस बढ़े मंच पर सफल होने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रही थी. बतौर जाहरा जब-जब जीवन में परेशानियों से सामना हुआ, तब-तब सिनेमा ने मेरी हिम्मत को आगे बढ़ाया. 






क्या है फिल्म हॉली स्पाइडर की कहानी


मालूम हो कि ईरानी जाहरा आमिर इब्राहिमी की फिल्म हॉली स्पाइडर की इस फिल्म का डायरेक्शन डेनिश-ईरानी अली अब्बासी ने किया गया है. इस फिल्म में जाहरा आमिर इब्राहिमी ने एक जर्नलिस्ट का रोल अदा किया है. सन 2000 के टाइम पीरियड के आस-पास फिल्माई हॉली स्पाइडर में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को दर्शाया गया है जो दशक की शुरुआत में ही वेश्याओं का खून कर डालता है और फिर बाद में स्पाइडर किलर के नाम से जाना जाता है. 


ये भी पढ़ें-


ट्रोलर ने करीना कपूर की फोटो पर किया भद्दा कमेंट तो तिलमिला गईं एक्ट्रेस, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब


Deepika Padukone की वजह से परेशान हो गईं प्रियंका चोपड़ा की बहन, बोलीं 'मैं तीन-चार रात सो नहीं पाई'