Kareena Kapoor On Troller : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हाल ही में फिल्म निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं. करण की पार्टी में करीना ने सिल्वर ड्रेस पहनी थी, अमृता ने गोल्डन एंड ब्लैक, तो वहीं मलाइका ने ग्रीन एंड पिंक कलर के आउटफिट में पार्टी में जलवा बिखेरा.



पार्टी के दौरान तीनों ही एक्ट्रेस की ढेर सारी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुईं जिनमें वो काफी हॉट लग रही थीं. लेकिन इन फोटोज़ की वजह से करीना, अमृता सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार हो गईं, पर इस बार दोनों ही एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग को इग्नोर करने की जगह मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला किया और ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.


करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें एक स्क्रीनशॉट अमृता अरोड़ा के जवाब का है तो वहीं दूसरा स्क्रीनशॉट उनके ख़ुद के जवाब का.  अमृता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरे बढ़े हुए वजन की वजह से मुझे नकारात्क कमेंट पढ़ने को मिले. मैं इसे स्वीकार करती हूं, मुझे इससे प्यार है. मेरा वजन मेरी परेशानी है. आजकल हर चीज हर किसी की परेशानी बनती जा रही है. मुझे फर्क नहीं पड़ता, तो आप ऐसा करते रहिए, लेकिन मैं अब नाम के साथ उसके बारे में लिखूंगी, ठीक है.' अमृता का ये पोस्ट रीशेयर करते हुए करीना ने लिखा 'मेरी प्यारी अमू'.


दूसरे स्क्रीनशॉट में करीना ने लिखा, 'मैं लगातार ऐसे कमेंट्स देख रही हूं. मैं वैसे कमेंट्स चेक नहीं करती, लेकिन ये ऊपर ही दिख रहा था. बुड्ढी से आपका मतलब बेइज्जती है? क्योंकि मेरे लिए तो ये सिर्फ एक शब्द है. एक शब्द जिसका मतलब है बूढ़ा होना?  हां हम बूढ़े हैं और बहुत समझदार हैं. लेकिन तुम...बेनाम...बिना उम्र और बिना चेहरे वाले इंसान और सिर्फ यही हो'. पढ़ें एक्ट्रेस के पोस्ट.



Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection : 100 करोड़ के पार पहुंची 'भूल भुलैया 2' तो कार्तिक ने खुशी में सड़क पर खाए चावल