कलर्स के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी रश्मि के लिए उन यादों से दूर हो पाना मुश्किल है. शो में रश्मि जहां एक तरफ काफी शांत दिखीं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के इस मुश्किल दौर को बेहद खूबसूरत तरीक से हैंडल भी किया. रश्मि का कहना है कि इंडस्ट्री में उनका यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने आप पर यकीन किया है. उनका कहना है कि अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं तो किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए.


वहीं, महिला दिवस पर उन्होंने अपनी जैसी ही महिलाओं को अपने आत्मसम्मान के लिए लड़ने का मैसेजी भी दिया. रश्मि ने कहा, ''सिर्फ हम  काम काजी ही नहीं घरेलु महिलाओं को भी अपनी जिंदगी में कई चैलेंज फेस करने पड़ते हैं. ऐसे में मैं सिर्फ सबसे यही कहना चाहूंगी कि आपकी असली ताकत अपने अंदर है. सिर्फ आप ही अपने आप को नेगेटिविटी से दूर कर सकते हैं. आपको हार मानने की जरूरत नहीं है. जब तक आप लड़ते रहेंगे आप आगे बढ़ते रहेंगे. आपको अपनी जिंदगी में आए हालातों का सामना करना चाहिए.''


इतना ही नहीं रश्मि ने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है. शुरुआत में रश्मि शो में कई जगह स्टैंड लेती नहीं दिख रही थीं, जिसके लिए उन्हें लगातार क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ रहा था. इसे लेकर रश्मि ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो किसी भी परिस्थिति पर अपनी राय सिर्फ इसलिए जाहिर करेंगी क्योंकि सब चाहते हैं.


रश्मि ने कहा, ''मैं अपनी निजी जिंदगी में एक मुश्किल दौर से गुजर रही थी लेकिन मैं इस स्थिति में भी बिना पूरे सच का पता लगाए कोई बयान नहीं देना चाहती थी. मैं अपनी जिंदगी में कुछ भी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहती थी.''


आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने बहुत छोटी उम्र में करियर की शुरुआत की थी. रश्मि हाल ही में बिग बॉस में नजर आईं थी. इससे पहले वो उतरन, नच बलिए और दिल से दिल तक कई शो में नजर आ चुकी हैं.