एक्ट्रेस आलिया भट्ट पिछले हफ्ते की शुरुआत में अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ कुछ वक्त काटने के लिए दिल्ली आ गई थीं. रविवार को आलिया ने एक क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वह रणबीर के साथ डेट नाइट पर जाने को तैयार हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "Date-o’clock". वह इस तस्वीर में ब्लैक स्वेटर में दिख रही है. आलिया इसमें एक सेल्फी ले रही हैं और उनके पीछे एक अलमारी खुली हुई है. लेकिन फैंस ने यह पता लगा लिया है कि यह दिल्ली में रणबीर के होटल की अलमारी है. एक फैन ने लिखा, रणबीर का होटल रूम और उनकी अलमारी. दूसरे फैन ने लिखा आरके की अलमारी.

आलिया के पीछे कुछ जैकेट और शर्ट्स देखी जा सकती हैं. फैंस ने इनमें रणबीर को पहले देखा हुआ है. इसके साथ ही रणबीर की एक ब्लैक कैप भी कॉर्नर में रखी हुई है.

इससे पहले रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर सैनी एक लंच की फोटग्राफ शेयर की थी. जिसमें आलिया, रणबीर, रद्धिमा, भारत सैनी और रणबीर की भतीजी सामरा शामिल हुई थी.

रिद्धिमा ने लिखा, फैम जैम-संडे मिस्ड. रिद्धिमा ने यह लिखते हुए इस फोटो में नीतू सिंह, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट को टैग किया है. आलिया की फोटो पर एक फैन ने लिखा है, “ रिद्धिमा के घर पर लंच और अब डेट नाइट, संडे ब्रेक का पूरी इस्तेमाल. ”

बता दें आलिया और रणबीर एक दूसरे को पिछले दो सालों से डेट कर रहे हैं. हाल ही में ये दोनों अपनी-अपनी फैमिली के साथ रणथम्भौर नेशनल पार्क भी गए थे.

यह भी पढ़ें:

जब Aditya Narayan ने किया शादी के लिए प्रपोज़ तो Nora Fatehi ने सबके सामने कर दी उनकी बोलती बंद