Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : जानें कौन सा किरदार है सबसे महंगा और किसे मिलती है सबसे कम फीस?
एबीपी न्यूज़ | 19 Jan 2021 05:40 PM (IST)
शो के हर एक्टर को अलग अलग फीस मिलती है. फीस प्रति एपिसोड के आधार पर दी जाती है. लेकिन आखिर कौन हैं जिन्हें मिलते हैं इस शो के लिए सबसे ज्यादा रुपए और कौन है जिन्हें दी जाती है सबसे कम फीस.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(taarak mehta ka ooltah chashmah) शो में यूं तो हर किरदार काफी अहम है. चाहे वो जेठालाल(Jethalal) हों या फिर अब्दुल(Abdul). हर किरदार का अपना महत्व है और अपनी अपनी जगह हर कैरेक्टर की जरुरत है. लेकिन फिर भी शो के हर एक्टर को अलग अलग फीस मिलती है. फीस प्रति एपिसोड के आधार पर दी जाती है. लेकिन आखिर कौन हैं जिन्हें मिलते हैं इस शो के लिए सबसे ज्यादा रुपए और कौन है जिन्हें दी जाती है सबसे कम फीस. आइए बताते हैं आपको. ये किरदार लेता है सबसे कम फीससबसे ज्यादा फीस कौन लेता है ये हम आपको बाद में बताएंगे लेकिन उससे पहले बताते हैं कि आखिर वो कौन है जिससे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए सबसे कम रुपए मिलते हैं. वो कैरेक्टर हैं टप्पू और ये रो पिछले 3 सालों से निभा रहे हैं राज अंदकत. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राद अंदकत को सबसे कम लगभग 10-15 हज़ार रुपए दिए जाते हैं हर एपिसोड के. चूंकि ये शो पर नए हैं इसीलिए इन्हें टप्पू सेना के बाकी सदस्यों से कम फीस मिलती है.सबसे ज्यादा फीस लेते हैं जेठालालजेठालाल के बिना तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की कल्पना भी नहीं हो सकती. ये कैरेक्टर काफी अहम है जो यूं तो काफी सुलझे हुए हैं लेकिन किस्मत के मारे जेठालाल की जिंदगी में तकलीफें आती रहती हैं और उन तकलीफों से सभी के चेहरों पर आती है खुशी. यही कारण है कि इस किरदार को निभाने वाले दिलीप जोशी को सबसे ज्यादा फीस दी जाती है इन्हें एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए दिए जाते हैं. बापूजी से ज्यादा करते हैं चार्जयूं तो जेठालाल शो में अपने बापूजी से बढ़कर किसी को नहीं मानते लेकिन इस शो के लिए अमित भट्ट को अपने ऑन स्क्रीन बेटे से कम फीस ही मिलती है. मीडिया में आई जानकारी की माने तो इन्हें एक एपिसोड के 70-80 हज़ार के बीच चार्ज दिया जाता है. ये भी पढ़ें ः Sherlyn Chopra ने लगाए Sajid Khan पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप, Twitter पर टैग कर पूछा सवाल