Sherlyn Chopra ने लगाए Sajid Khan पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप, Twitter पर टैग कर पूछा सवाल
साल 2018 में #MeToo Movement के दौरान भी साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगे थे. उस वक्त मंदना करीमी, सलोनी चोपड़ा, सिमरन सूरी, मरीना कुंवर और पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसी के कारण उन्हें हाउसफुल 4 से भी निकाल दिया गया था. जब उन पर ये आरोप लगे तब वो इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे.
शर्लिन चोपड़ा ने आज दोपहर एक ट्वीट किया जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए. ट्वीट में साजिद खान से सवाल पूछते हुए शर्लिन ने साजिद पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस ट्वीट में शर्लिन ने साजिद खान पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जब वो साल 2015 में उनसे मिलने पहुंचीं थी तब कुछ ऐसा हुआ जो शायद बिल्कुल नहीं होना चाहिए था और न ही उन्होंने इसकी कल्पना की थी.
ये वो वक्त था जब 2015 में शर्लिन के पिता का निधन हुआ था और वो काम के सिलसिले में साजिद खान से मिलने पहुंची थीं. लेकिन उस दौरान साजिद ने उनके साथ ठीक से बिल्कुल व्यवहार नहीं किया और जो किया वो हरकत न याद रखने लायक है और न भुलाने.
बीते साल सितंबर के महीने में भी मॉडल Paula ने उन पर उत्पीड़न के आरोप लगाए जिसके बाद वो फिर से सुर्खियों में आ गए थे और अब जिया खान की बहन प्रियंका के बाद शर्लिन ने भी ट्वीट कर इस मुद्दे को फिर से ज़िंदा कर दिया है.
वहीं हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा ने भी साजिद पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं. जिसके मुताबिक हाउसफुल की शूटिंग के दौरान जिया खान के साथ भी साजिद ने काफी दुर्व्यवहार किया था. जिससे जिया काफी दुखी थीं. लेकिन वो न्यू कमर थीं इसलिए कुछ न कर सकीं. साजिद उस वक्त हाउसफुल फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे.