तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा कॉमेडी शो है जो पिछले 12 सालों से लगातार चल रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. यूं तो इस शो का हर किरदार बेहद खास है और किसी के भी बिना इसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती. लेकिन जेठालाल(Jethalal) एक ऐसा कैरेक्टर है जिसके होने न होने से शो पर काफी फर्क पड़ सकता है. इस शो में पिछले 12 सालों से ये रोल निभा रहे हैं दिलीप जोशी(Dilip Joshi). जो पहले भी कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.
शो में गडा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक हैं जेठालाल
शो में जेठालाल एक दुकान के मालिक हैं जिसका नाम है गडा इलेक्ट्रॉनिक्स. ये बिजनेस करते हैं और जिंदगी में इनके साथ होने वाली उठापटक से ये परेशान रहते हैं. बापूजी से डरते हैं , दया पर बिगड़ते हैं, अपने साले सुंदर और दुकान पर काम करने वाले नट्टू काका और बाघा से खूब परेशान रहते हैं. कुल मिलाकर ये परेशान होते हैं तो दर्शक खूब हंसते हैं. और इसके लिए जेठालाल यानि दिलीप जोशी को एक अच्छी खासी रकम भी दी जाती है.
एक एपिसोड की मिलती है लाखों में फीस
जेठालाल शो का अहम किरदार हैं इसीलिए इन्हें शो में ज्यादा फीस भी ऑफर की जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन्हें एक एपिसोड के 1.5 लाख तक मिलते हैं. जो बाकी कलाकारों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. वहीं उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो इसकी कीमत करोड़ों में हैं. उनके पास कुल 37 करोड़ की चल अचल संपत्ति होने की बात सामने आती है.
50 रुपए से की थी शुरुआत
कहते हैं सफलता ऐसे ही नहीं मिलती बल्कि ये कई बलिदान मांगती है और फिर मिलती है मंजिल. जेठालाल यानि दिलीप जोशी के साथ भी यही बात हुई. इन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म में नौकर की भूमिका निभाई थी. लेकिन उससे पहले जब वो इंडस्ट्री में आए थे और काम की तलाश में दर बदर भटक रहे थे तब उन्हें पीछे ऑडियंस में खड़े होने की भूमिका दी जाती थी. और उसके लिए केवल 50 रुपए मिलते थे. लेकिन आज वो करोड़पति बन चुके हैं. और महीने का लाखों कमाते हैं.
ये भी पढ़ें ः kareena kapoor delivery : प्रेग्नेंसी में पहली बार स्लीवलेस टॉप और कम्फर्टेबल पैंट में दिखीं, बांद्रा में हुईं स्पॉट