देव डीडी और देव डीडी 2 देवदास का ही मॉर्डन वर्जन हैं. जो समाज में दबे हुए अहम मुद्दे को उठाता है, जिसमें नारीवाद, लिंगभेद, होमोफोबिया जैसे अहम विषय शामिल है. शो विक्की के इर्द गिर्द घूमती है. जोकि एक बिंदास लड़की है,उसकी सोच समाज से बिल्कुल अलग है. विक्की को आजादी पसंद है. विक्की की मानें तो, शराब पीना या स्मोक करना कोई गलत काम नहीं है. इसमें विक्की की मुलाकात पारो उर्फ पार्थ से होती है, जिससे उन्हें प्यार हो जाता है, लेकिन बाद में फिर उनका दिल टूट जाता है. ये देवदास का अत्यधिक बेहतर और वास्तविक वर्जन है. दिल का टूटना, फिर प्यार में पड़ना, अपने माता-पिता के साथ, रिश्तों में ताल-मेल बिठाना और भी बहुत कुछ. ये सब कुछ शो को वास्तविक जीवन से जोड़ते हैं.


सच्चाई से परे भी एक दुनिया


आमतौर पर हमने ऐसे शोज देखे हैं, जो कई बार आपको वास्तविकता से दूर भी ले जाते हैं. और एक अलग दुनिया की सैर कराते हैं. देव डीडी आपको कुछ ऐसा ही करने पर मजबूर करती है. इसे देखते वक्त आप कुछ समय के लिए एक दूसरी ही दुनिया में चले जाते हैं. एक ऐसी दुनिया जहां कई संभावनाएं है.इसके अलावा सीरीज में कई ऐसे पल भी है जो आपको खूब गुदगुदाएंगे. देव डीडी 2 सीरीज में मजाकिया अंदाज में कई ऐसे अहम मैसेज भी दिए गए है जो आपके मन में हमेशा के लिए छाप छोड़ जाएगा.


देविका का अंदाज डबल बिंदास, बेफिक्र और निडर


इस शो में अभिनेत्री देविका ने अपना मनमौजी अवतार दिखाया है, जो अपने दोस्तों, घरवालों की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहती है. और हमेशा सच के तरफ अपना झुकाव रखते हुए उन्हें सपोर्ट करती है. इसमें वो एक दिलेर और बहादुर लड़की की भूमिका में हैं, जो निडर होकर अपनी जीवन को अपने तरीके से जीती हैं।


शो में 'क्वीर विवाह' पर भी फोकस किया गया है


जिनको अपना सेक्सुअल ओएंटेशन नहीं पता है, उन्हें क्वीर कहते हैं. इस शो में क्वीर विवाह पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला गया है. हमारे कानून में क्वीर विवाह को सामान्य युगलों के विवाह की तरह समान दर्जा मिला तो है, लेकिन इसे अभी भी सामाजिक कलंक के रूप में ही माना जाता है. इस सीरीज की खास बात है कि इसमें काफी विविधता के रंग हैं और जिसकी वजह से इस सीरीज में कई आइकोनिक मोमेंट्स दिखाई देंगे.


बीएफएफ गोल


महिलाओं को हमेशा आगे की ओर बढ़ते देखना सुखदायक होता है. खासकर तब  जब वो खुद की निडरता दिखाती हैं, अपने लिए लड़ाई लड़ती हैं और अपने हक के लिए खड़ी होती हैं. इस सीरीज में देविका में ये सारे गुण हैं. इसमें वो बीएफएफ गोल को बखूबी निभाती हैं, क्योंकि वो अपने सबसे अच्छे दोस्त को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं, सही, गलत के बीच में फर्क सीखाती है.बताते चलें कि ऑल्ट बालाजी पर 21 फरवरी को होगा रिलीज


ये भी पढ़ें-


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने 75 लाख में किया भचाऊ की ज़मीन का सौदा, लेकिन सामने आ गई ये बड़ी मुसीबत


Ek Villain Returns: मुंबई में शूटिंग शुरु, डायरेक्टर मोहित सूरी ने कहा- उम्मीद है ये सीक्वल भी हिट होगा