एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा योगा प्रेमी हैं. उन्हें बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस माना जाती है. अपने फिगर और हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए शिल्पा  हर रोज योगा करती है, और सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से भी योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील करती रहती है.शिल्पा शेट्टी कहती हैं योगा करने से लाइफ बेहद चुस्त दुरुस्त रहती है.  फिलहाल इस एक्ट्रेस ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर योग के दौरान चोट लगने से उबरने का एक उपाय शेयर किया है.



बता दें कि शिल्पा ने सोमवार को योग के शौकीनों के लिए एक उपाय सुझाया. उन्होंने योग करने वालों को सुझाव दिया कि अगर आपको चोट लगी हुई है तो योग आसन को अपने शरीर के अनुरूप करना चाहिए.  शिल्पा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इस उपाय के बारे में बताया.





शिल्पा वीडियो में फॉरवर्ड बेंड पोज  करती नजर आ रही हैं

शिल्पा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह पस्चीमोत्तानासन, यानी फॉरवर्ड बेंड पोज का प्रदर्शन कर रही हैं.  इसके साथ ही एक्ट्रेस  ने लिखा, "जब भी आपको लगे कि शरीर सख्त हो गया है, इस योग आसन के साथ अपने दिन की शुरूआत करें. हालांकि, इसे केवल उतना ही करें जितना शारीरिक रूप से संभव है, और यदि आपको कूल्हों, पीठ, या कंधे में कोई चोट लगी है, तो कृपया मोडिफाई करें."



शिल्पा ने बताया कि यह वीडियो शूट तब का है, जब वह पिछले साल मनाली में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।


ये भी पढ़ें


Bikini फोटोज से Bipasha basu ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पति के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही है एक्ट्रेस


अर्जुन कपूर से लेकर Sonakshi Sinha तक, ये सितारे थे कभी प्लज साइज, फिर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया