अपने बेबाक बयानों और फोटोज को लेकर हर वक्त सोशल मीडिया और सुर्खियों में छाई रहने वाली कंगना रनौत ने हाल ही में अपने मुंबई वाले ऑफिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि कंगना का ये ऑफिस बीते साल सितंबर में बीएमसी द्वारा तोड़ दिया गया था.

कंगना ने शेयर की मर्णिकर्णिका ऑफिस की फोटोज

कंगना की शेयर की गई इन फोटोज में अभी भी ऑफिस की हालत वैसी ही दिखाई दे रही है.जैसी की 6 महीने पहले थी. फोटोज को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, 'मैं अपने घर पर मीटिंग्स कर रही हूं, और  अक्षत रणौत जिन्होंने मेरे साथ 'मर्णिकर्णिका फिल्म्स' की स्थापना की थी. वो मेरे खिलाफ दर्ज सभी 700 मामलों को अकेले संभाल रहे हैं.और आज उन्होंने ही जोर दिया कि हम मीटिंग ऑफिस में करें. लेकिन मैं अभी भी यहां आने के लिए तैयार नहीं थी,यहां आकर मेरा दिल एक बार फिर टूट गया.

पिछले साल बीएमसी ने की थी ऑफिस में तोड़फोड़

आपको बता दें कि पिछले साल 9 सितंबर 2020 को मुंबई में कंगना के इस ऑफिस को अवैध तरीके से बना हुआ बताकर बीएमसी ने तोड़ दिया था. जिसके बाद कई दिनों तक ये मामला सुर्खियों में बना रहा. अपने ऑफिस को टूटा हुआ देखकर  कंगना ने हाई कोर्ट में अपील की. और इसके बाद हाई कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी.

फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में नजर आएंगी कंगना

वहीं काम की बात करें तो कंगना बहुत जल्द फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' में दिखाई देने वाली है. साथ ही वो तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' भी करने वाली है.

ये भी पढ़ें-

Bikini फोटोज से Bipasha basu ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पति के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही है एक्ट्रेस

अर्जुन कपूर से लेकर Sonakshi Sinha तक, ये सितारे थे कभी प्लज साइज, फिर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंकाया