Hrithik Roshan Vikram Vedha First Look: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिनमें से एक है विक्रम वेधा (Vikram Vedha). इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. साउथ सिनेमा की बड़ी हिट रही ये फिल्म अब हिंदी में बनाई जा रही है. चूंकि ऋतिक की इस फिल्म से जुड़ी बातों को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है. लिहाजा दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश भी कर रहे हैं. वहीं अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फैंस को मिलने वाला है एक सरप्राइज़. ऐलान किया गया है कि ऋतिक रोशन के बर्थडे (Hrithik Roshan Birthday) के मौके पर विक्रम वेधा (Vikram Vedha) से उनका पहला लुक रिवील किया जाएगा. 


आपको बता दें कि 10 जनवरी यानि कि सोमवार को ऋतिक रोशन का जन्मदिन (Hrithik Roshan Birthday) है और इसी दिन उनकी बहुचर्चित मूवी विक्रम वेधा से उनका लुक सोशल मीडिया पर रिवील किया जाएगा जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है, जिससे फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी ये खुशी बयां कर रहे हैं. 






निभा रहे हैं विलेन का किरदार


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन वेधा का किरदार निभा रहे हैं जो विलेन का किरदार है. यानि इस फिल्म में ऋतिक विलेन के रोल में दिखेंगे. वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है बल्कि इससे पहले धूम सीरीज में भी ऋतिक रोशन विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan). जिनका रोल भी काफी दमदार बताया जा रहा है. वहीं अगर ऋतिक रोशन ने विलेन का रोल अपनाया है तो जाहिर सी बात है कि इस किरदार में कोई ना कोई खास बात तो जरूर होगी. वहीं बात करें साउथ मूवी की तो उसमें लीड रोल आर माधवन और एक्टर सेतुपति ने निभाया था. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला जिसके कारण ही अब इसे हिदी में बनाया जा रहा है. फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.   


Rajkummar Rao Upcoming Biopic: कौन हैं श्रीकांत बोला, जिनकी बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव?