Bastar News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में  तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बस्तर जिले में भी कोरोना जांच में तेजी ला दी गई है और एक बार फिर से बड़ी संख्या में करोना जांच दल की तैनाती जिले के विभिन्न जगहों पर की गई है. शहर के मुख्य चौक चौराहों के साथ रेलवे स्टेशन ,बसअड्डा, एयरपोर्ट और सीमावर्ती क्षेत्रों में इस दल को तैनात किया गया है.


शहर के मुख्य चौक चौराहों में कोरोना जांच दल के तैनात किए जाने से राहगीर भी कोरोना जांच करवा रहे हैं. जांच दल की तैनाती कर जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में वर्तमान में 39 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 5 का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है और बाकी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.


चौक चौराहों पर कोरोना जांच दल तैनात
कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोविड का प्रकोप कम होने के साथ ही शहर के कुछ ही जगहों पर जांच दल द्वारा कोरोना जांच किया जा रहा था लेकिन ओमीक्रोन के खतरे के बीच और कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए अब जगदलपुर शहर में और जिले के कई जगहों पर कोरोना जांच दल की तैनाती की गई है. जांच दल टीम चौक चौराहों में राहगीरों का भी कोरोना जांच कर रही है.


जांच दल द्वारा एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों टेस्ट किए जा रहे हैं. टीम द्वारा दिन में 100 से अधिक लोगों का जांच किया जा रहा है. बस्तर में कम संख्या में कोरोना के मामले मिल रहे हैं लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने को कहा है. हर दिन अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है.


आने वाले दिनों में 24 घंटे कोरोना जांच दल की तैनाती
फिलहाल अभी यह टीम शहर के मुख्य चौक चौराहों पर 12 घंटे ड्यूटी कर रही है. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में जांच का दायरा बढ़ाते हुए 24 घंटे कोरोना जांच दल को तैनात किया जाएगा. बस्तरवासी भी अस्पताल के चक्कर ना काटकर शहर के चांदनी चौक में तैनात कोरोना जांच दल के पास आसानी से जांच करवा सकेंगे.


ये भी पढ़ें:


Ratlam Crime: गैंगरेप का बदला लेने के लिए पति ने रची साजिश, जिलेटिन और डेटोनेटर से मौत के घाट उतारा


Indore Corona Cases: तीन दिनों से डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 621 नए मरीजों के मिलने से बढ़ी चिंता