Hrithik Roshan Krrish 4: जिस घड़ी का इंतजार ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) के फैंस कर रहे थे वो घड़ी आ गई. कृष 4 का औपचारिक ऐलान आज ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर कर दिया है. कृष के 15 साल पूरे होने के खास मौके पर कृष 4(Krrish 4) की घोषणा की गई है. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पहली झलक दिखाई गई है और बताया गया है कि कृष के 15 साल पूरे हो गए हैं. इस वीडियो को ऋतिक ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - अतीत में जो था वो हो गया, देखते हैं भविष्य क्या लेकर आता है. 






इस वीडियो में कृष का बैकग्राउंड सुनाई दे रहा है और कृष के मास्क को दिखाया गया है जिसके बाद वीडियो के अंत में लिखा हुआ आता है - कृष के 15 साल. 


2006 में हुई थी इस सुपरहीरो सीरीज की शुरूआत
साल 2006 में कृष सीरीज की शुरूआत हुई थी. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी नजर आई थी. 



इसके बाद साल 2013 में कृष 3 रिलीज की गई थी जिसमें ऋतिक और प्रियंका की इस कहानी को और आगे बढ़ाया गया जिसमें कुछ नए चेहरे नजर आए. इस फिल्म में विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत भी नजर आए थे.



वैसे कृष से पहले इस कहानी की भूमिका कोई मिल गया में रखी गई थी जो ऋतिक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जाती है. ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई और कृष इसी के आगे के भाग हैं. 


लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज
कृष सीरीज को लेकर लोगों में काफी क्रेज है काफी समय से इस फिल्म का इंतजार हो रहा था. और अब जल्द ही ये इंतजार खत्म होगा. इस बार ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगी या फिर किसी और चेहरे को फिल्म में शामिल किया जाएगा. इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. 


ये भी पढ़ेंः खाली समय मिलते ही Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के घर पहुंच जाती हैं Sara Ali Khan, आज साथ में भाई इब्राहिम भी आए नजर


ये भी पढ़ेंः Super Dancer Chapter 4: फिर नम हुईं Neetu Kapoor की आंखें, शो के कंटेस्टेंट ने दिया Rishi Kapoor को ट्रिब्यूट